इंटरग्लोब एविएशन (Interglobe Aviation Ltd ) के प्रवर्तक राकेश गंगवाल ने सोमवार को खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से कंपनी के 6,785 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, देश की सबसे बड़ी एयरलाइन संचालित करने वाली कंपनी के सह-संस्थापक ने इंडिगो के 2.25 करोड़ शेयर (INDIGO Share Price) यानी 5.83 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची है.जिसकी वजह से आज शेयरों में उछाल देखा जा रहा है.
बता दें कि राकेश गंगवाल ने कंपनी में हिस्सेदारी घटाने का यह फैसला फरवरी, 2022 में लिया था जब कथित कॉरपोरेट संचालन के मुद्दे पर सह-संस्थापक राहुल भाटिया के साथ उनका विवाद हो गया था. ये शेयर बिक्री तीन किस्तों में की गई. शेयरों की बिक्री 3,015.10 रुपये प्रति शेयर से 3,016.36 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुई.
बीएसई पर कंपनी के 3,214.25 रुपये के बंद भाव की तुलना में शेयरों को छूट पर बेचा गया. बीते दिन कारोबार की समाप्ति पर शेयर में 3.63 प्रतिशत की तेजी रही. वहीं, आज यह शेयर 3,220.95 के भाव पर खुला और फिर सुबह 10:20 बजे के करीब 60.45 अंक(1.88%) की तेजी के साथ 3,279.00 रुपये के करीब कारोबार कर रहा था.
इंटरग्लोब एविएशन (Interglobe Aviation Ltd) विमानन कंपनी इंडिगो (INDIGO) की मूल कंपनी है. उसकी घरेलू बाजार हिस्सेदारी 60 प्रतिशत से अधिक है. दिसंबर 2023 के अंत में, प्रवर्तकों और प्रवर्तक समूह संस्थाओं के पास इंटरग्लोब एविएशन में 63.13 प्रतिशत हिस्सेदारी थी.