अमेरिका में मंदी (US Recession) की आशंका और वैश्विक अनिश्चितता के चलते आज भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में भी आज यानी 11 मार्च को गिरावट देखने को मिली. अमेरिकी बाजार (US Stock Market) में भारी बिकवाली और एशियाई शेयरों के औधे मुंह गिरने के बाद के बाद भारतीय बाजार भी कमजोर खुले. सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी (Nifty 50) दोनों ही गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. शुरुआती ट्रेड में सेंसेक्स 400 से ज्यादा अंक टूट गया, जबकि निफ्टी 22,400 के नीचे फिसल गया.
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट
भारतीय शेयर बाजार में प्री-ओपनिंग सेशन (Pre-Opening Session) में ही गिरावट देखी गई. सेंसेक्स 350 अंकों की कमजोरी के साथ 73,743.88 पर खुला, जबकि निफ्टी 22,350 के नीचे फिसल गया.शुरुआती कारोबार (Early Trade) में यह गिरावट और तेज हो गई. सुबह 9:16 बजे सेंसेक्स 422 अंकों की गिरावट के साथ 73,692.85 पर और निफ्टी 142 अंकों की कमजोरी के साथ 22,317.65 पर कारोबार कर रहा था.
सेक्टोरल इंडेक्स का बुरा हाल
शुरुआती कारोबार में आईटी (IT), मीडिया (Media) और प्राइवेट बैंक (Private Banks) सेक्टर में सबसे ज्यादा बिकवाली देखी गई. हालाँकि, ऑयल एंड गैस (Oil & Gas) और रियल एस्टेट (Realty) सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.
टॉप लूजर्स और गेनर्स
सेंसेक्स (Sensex) के टॉप लूजर्स में इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank), इन्फोसिस (Infosys), जोमैटो (Zomato), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), एचसीएल टेक (HCL Tech), महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), टाटा मोटर्स (Tata Motors), टीसीएस (TCS), पावरग्रिड (PowerGrid), एनटीपीसी (NTPC) और बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) शामिल हैं. वहीं, आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), सन फार्मा (Sun Pharma), आईटीसी (ITC), अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) और टाइटन (Titan) टॉप गेनर्स (Top Gainers) में शामिल रहे.
निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप भी फिसला
निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 349.75 अंकों या 0.73% की गिरावट के साथ 47,867.05 पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) 567.80 अंकों या 1.17% की गिरावट के साथ 47,872.30 पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी स्मॉलकैप 100 (Nifty Smallcap 100) 252.05 अंकों या 1.66% की गिरावट के साथ 14,946.10 पर ट्रेड कर रहा है.
अमेरिकी बाजार में मंदी की आशंका से हाहाकार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की मंदी को लेकर की गई टिप्पणी के बाद अमेरिकी बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली. अमेरिकी शेयर बाजार में सोमवार को डाउ जोंस (Dow Jones), एसएंडपी 500 (S&P 500) और नेस्डेक (Nasdaq) सभी लाल निशान में बंद हुए, जिससे भारतीय निवेशकों की चिंता बढ़ गई है.
सोमवार को डाउ जोंस 890 अंक गिरकर बंद हुआ. वहीं, एसएंडपी 500 में 2.7% और नेस्डेक में 4% की गिरावट दर्ज की गई. नेस्डेक के लिए यह 2022 के बाद की सबसे बड़ी एक दिन की गिरावट थी.
ग्लोबल मार्केट में भी गिरावट, एशियाई बाजार पर असर
अमेरिका के अलावा एशियाई बाजारों (Asian Markets) में भी कमजोरी देखने को मिली. जापान का निक्केई (Nikkei), हांगकांग का हैंगसेंग (Hang Seng), चीन का शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) और दक्षिण कोरिया का कोस्पी (KOSPI) सभी नुकसान में कारोबार कर रहे हैं. जापान के ट्रेड मिनिस्टर योजी मोटो (Yoji Muto) ने बताया कि अमेरिका ने अभी तक जापान को अपने नए टैरिफ (Tariff) से छूट नहीं दी है, जिससे जापानी बाजार पर दबाव बढ़ गया है.