Stock Market Today: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 300 अंक उछला, Adani Group के कई शेयरों में बढ़त

Stock Market Updates: अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Stock Market News Updates: अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों (Adani Green Energy share price) में 7% से अधिक की बढ़त देखी गई.
नई दिल्ली:

आज 15 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार में हल्की बढ़त देखने को मिली. बीएसई सेंसेक्स 312.98 अंकों की बढ़त के साथ 76,812.62 पर जबकि निफ्टी 50 में 77.85 अंकों की तेजी के साथ  23,253.90 पर खुला. आज दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी  में 0.41% और 0.34% की बढ़त दर्ज की गई.

इसके अलावा अदाणी ग्रुप के कई शेयरों (Adani Group Stocks) में आज भी तेजी का सिलसिला जारी है. जिसमें सबसे अधिक तेजी अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों (Adani Green Energy share price) में देखी गई है. यह शेयर आज के शुरुआती कारोबार में 7% अधिक की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा था.

इसके अलावा, फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे.

निफ्टी बैंक 154.60 अंक या 0.32 प्रतिशत ऊपर चढ़कर 48,883.75 पर था. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 169.90 अंक यानी 0.32 प्रतिशत बढ़कर 53,846.40 पर कारोबार कर रहा था.निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 71.25 अंक यानी 0.41 प्रतिशत चढ़कर 17,329.05 पर कारोबार कर रहा था.

सेंसेक्स में लिस्टेड 30 कंपनियों में से मारुति, एनटीपीसी, जोमैटो, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड, कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अदाणी पोर्ट्स, टेक महिंद्रा और लार्सन एंड टूब्रो के शेयर सबसे अधिक मुनाफे में रहे. वहीं बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों को नुकसान हुआ.
 

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

Featured Video Of The Day
Bihar Factory Blast: Samastipur में बड़ा हादसा, पूसा की एल्युमिनियम फैक्‍ट्री में विस्‍फोट
Topics mentioned in this article