Stock Market Today: शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी जारी, सेंसेक्स 870 अंक उछला, निफ्टी 25,700 के पार

Stock Market Today: यह पहली बार है, जब सेंसेक्स 84,000 के स्तर के ऊपर कारोबार कर रहा है. लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी खरीदारी का ट्रेंड देखा जा रहा है.

Advertisement
Read Time: 2 mins
S
नई दिल्ली:

Stock Market Today: अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने बुधवार को ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वॉइंट की कटौती की घोषणा की, जिससे वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख बन गया. इसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी लगातार देखने को मिल रहा है. सकारात्मक वैश्विक संकेतों और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा दर में कटौती के कारण सेंसेक्स और निफ्टी 50 दोनों आज यानी 20 सितंबर को रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुले.

आज शुक्रवार को प्री-ओपन सत्र में सेंसेक्स में 400 अंक से अधिक की तेजी देखी गई और निफ्टी 25,500 के स्तर से ऊपर पहुंच गया. सेंसेक्स 418.24 अंक यानी 0.50% की बढ़त के साथ 83,603.04 पर खुला जबकि निफ्टी 50 110.15 अंक या 0.43% बढ़कर 25,525.95 पर खुला.

अब तक के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने क्रमश: 84,213 और 25,716 का नया ऑल-टाइम हाई बनाया है. देर सुबह 11:37 पर सेंसेक्स 870 अंक या 1.05 प्रतिशत की तेजी के साथ 84,050 और निफ्टी 259 अंक या 1.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,675 पर था. 

यह पहली बार है, जब सेंसेक्स 84,000 के स्तर के ऊपर कारोबार कर रहा है. लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी खरीदारी का ट्रेंड देखा जा रहा है. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 470 अंक या 0.79 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,822 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 218 अंक या 1.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,363 पर है. 

एनएसई में फार्मा को छोड़कर करीब सभी सूचकांकों में खरीदारी देखी जा रही है. ऑटो, आईटी, फिन सर्विस, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, एनर्जी और इन्फ्रा टॉप गेनर्स हैं. सेंसेक्स में 30 में से 27 शेयरों में हरे निशान में कारोबार हो रहा है. 
 

Featured Video Of The Day
Sri Lanka Elections: चुनाव के लिए वोटिंग जारी, राष्ट्रपति के रेस में कौन आगे, जानें समीकरण
Topics mentioned in this article