Stock Market Today: बजट के बाद शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट  

Stock market on Budget day: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण खत्म होते ही सेंसेक्स 494.1 अंक गिरकर 77,006.47 पर पहुंच गया.  निफ्टी भी 162.35 अंक गिरकर 23,346.05 पर आ गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Stock Market News Updates: शनिवार को केंद्रीय बजट पेश होने के कारण बाजार खुले थे.
नई दिल्ली:

1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश होने के बाद शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. निवेशकों को बजट में खुदरा निवेशकों (Retail Investors) और बाजार के लिए ज्यादा कुछ खास नहीं दिखा, जिससे शेयरबाजार में असमंजस बना रहा. 

बजट से पहले बाजार में तेजी  

बजट पेश होने से पहले 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में तेजी थी.  सेंसेक्स 77,637.01 पर खुला, जबकि निफ्टी 23,528.60 पर पहुंचा.  

बजट के बाद बाजार में गिरावट  

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण खत्म होते ही दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स 494.1 अंक गिरकर 77,006.47 पर पहुंच गया.  निफ्टी भी 162.35 अंक गिरकर 23,346.05 पर आ गया. हालांकि, बाद में बाजार ने कुछ सुधार किया और सेंसेक्स 77,509.90, जबकि निफ्टी 23,495.30 पर आ गया.  इससे पहले, बीते चार कारोबारी सत्रों में बाजार में लगातार तेजी थी.  

किन कंपनियों के शेयर गिरे और कौन से बढ़े?  

जोमैटो (Zomato),मारुति (Maruti) .आईटीसी (ITC) ,महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) और टाइटन (Titan)  के शेयर  में बढ़ोतरी देखी गई. जबकि बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) ,अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement) ,एलएंडटी (Larsen & Toubro) ,पावर ग्रिड (Power Grid),टाटा स्टील (Tata Steel) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयर गिरे.  
  
विदेशी निवेशकों का रुख  

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने शुक्रवार को 1,188.99 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जिससे बाजार पर दबाव बना.  शुक्रवार को सेंसेक्स 740.76 अंक बढ़कर 77,500.57 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 258.90 अंक चढ़कर 23,508.40 पर पहुंचा था.

Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: Makhana Board से Bihar के Farmers को कैसे होगा लाभ? | Nirmala Sitharaman
Topics mentioned in this article