Stock Market Today: US टैरिफ में छूट से शेयर बाजार ने पकड़ी रफ्तार, सेंसेक्स-निफ्टी में तूफानी तेजी

Stock Market Updates 15 April 2025: अमेरिकी सरकार ने कुछ इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स जैसे स्मार्टफोन और कंप्यूटर को टैरिफ से छूट दी है. इससे ग्लोबल ट्रेड वार का प्रेशर कम हुआ और इसका सीधा असर भारतीय मार्केट पर भी दिखा.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Stock Market News Updates: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स 2% से ज्यादा उछले.
नई दिल्ली:

ग्लोबल मार्केट के पॉजिटिव संकेतों और टैरिफ में छूट की खबरों से आज यानी 15 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखी गई. सोमवार को अंबेडकर जयंती के चलते शेयर बाजार बंद था, लेकिन मंगलवार यानी आज जैसे ही मार्केट खुला, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में जबरदस्त उछाल आया. बाजार की शुरुआत ही हरे निशान के साथ हुई और देखते ही देखते सेंसेक्स 76,800 के पार और निफ्टी 23,300 के पार पहुंच गया. प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स 1,694.80 अंक (2.26%) की तेजी के साथ 76,852.06 पर और निफ्टी  539.80 अंक (2.36%) की तेजी के साथ 23,368.35 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.

सेंसेक्स-निफ्टी 2% से ज्यादा उछले

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी 2% से ज्यादा उछले.सुबह 9:25 बजे बीएसई सेंसेक्स 1,580.13 अंक यानी 2.10% की तेजी के साथ 76,737.39 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.वहीं, निफ्टी 50 471.95 अंक यानी 2.07% चढ़कर 23,300.50 के स्तर पर पहुंच गया.

अदाणी ग्रुप के शेयरों में बंपर तेजी

आज के कारोबार में अदाणी ग्रुप के शेयरों में बंपर तेजी देखी जा रहा है.जिसमें सबसे ज्यादा तेजी अदाणी पावर और अदाणी पोर्ट्स में देखी गई. सुबह 9 बजकर 30 मिनट के करीब ये शेयर 3 फीसदी से अधिक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. वहीं, फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज में 2 प्रतिशत से अधिक तेजी देखा गई. बाकी शेयरों में अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी टोटल गैस, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस भी 1 प्रतिशत से अधिक तेजी के साथ ट्रेड कर रहे थे.

Advertisement

ऑटो शेयरों में 8% तक की तेजी, Nifty Auto Index करीब 3% चढ़ा

सुूृबह के कारोबार में BSE मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा तेजी देखी जा रही है. वहीं, आज के कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं, जिसमें सबसे ज्यादा तेजी Nifty Auto Index में देखी गई जो करीब 3% चढ़ा. इसके बाद Nifty Bank Index ने भी लगभग 2% की मजबूती दिखाई. ऑटो और ऑटो कंपोनेंट कंपनियों में जबरदस्त खरीदारी देखी गई, क्योंकि ट्रंप ने हाई इंपोर्ट टैरिफ झेल रही कार कंपनियों को राहत देने के संकेत दिए.

Advertisement

Tata Motors, M&M, Bharat Forge और SAMIL जैसे शेयरों में शुरुआती ट्रेड में 8% तक की तेजी देखी गई. इस उछाल को ट्रंप की ओर से 90 दिनों के लिए टैरिफ पर रोक की घोषणा की और RBI की MPC ने बेंचमार्क लेंडिंग रेट को 25 बेसिस प्वाइंट घटाकर 6% करने से मजबूती मिली. इसके अलावा IT, फार्मा और मेटल सेक्टर में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली.

Advertisement

बाजार में तेजी की वजह

इस तेजी के पीछे ग्लोबल मार्केट का पॉजिटिव ट्रेंड और अमेरिका की टैरिफ पॉलिसी में बड़ा बदलाव है. अमेरिकी सरकार ने कुछ इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स जैसे स्मार्टफोन और कंप्यूटर को टैरिफ से छूट दी है. इससे ग्लोबल ट्रेड वार का प्रेशर कम हुआ और इसका सीधा असर भारतीय मार्केट पर भी दिखा.

Advertisement

US मार्केट से मिली मजबूती

सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुए थे.Dow Jones 312 अंक चढ़कर 40,524 पर बंद हुआ.S&P 500 में 42 अंकों की बढ़त रही और ये 5,405 पर बंद हुआ.Nasdaq में भी 107 अंकों की तेजी रही.Apple जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में बढ़त देखी गई, जिससे अमेरिकी मार्केट को मजबूती मिली और उसका असर आज एशियन मार्केट के साथ-साथ भारत पर भी पड़ा.

एशियाई बाजारों का भी मिला साथ

आज एशिया के दूसरे बाजारों में भी पॉजिटिव माहौल रहा.Japan का Nikkei इंडेक्स करीब 1% चढ़ा.South Korea का KOSPI इंडेक्स भी करीब 1% ऊपर रहा.

टैरिफ में 90 दिन की छूट से भारतीय बाजार में राहत

पिछले शुक्रवार को भी भारतीय बाजार में शानदार तेजी देखी गई थी, जब अमेरिका ने भारत पर लगाए गए 26% टैरिफ को 90 दिनों के लिए रोक दिया था.सेंसेक्स 1,310 अंकों की छलांग लगाकर 75,157 पर बंद हुआ था.निफ्टी 50 भी 429 अंक चढ़कर 22,828 पर बंद हुआ था.

हालांकि अप्रैल की शुरुआत में ग्लोबल अनिश्चितता और ट्रेड वॉर की वजह से बाजार में गिरावट आई थी, जिससे निवेशकों को भारी नुकसान हुआ था. सेंसेक्स में 2 अप्रैल से अब तक करीब 1.9% की गिरावट देखी गई थी और BSE की कंपनियों का मार्केट कैप करीब 11 लाख करोड़ रुपये घट गया था.लेकिन अब, टैरिफ में राहत और पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों की वजह से बाजार में फिर से जोश लौटता दिख रहा है.

क्या फिर नई ऊंचाइयों को छू सकता है बाजार?

आज का दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए शानदार है . ग्लोबल मार्केट में स्थिरता और अमेरिका की टैरिफ पॉलिसी में राहत जैसी खबरों ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया है. अगर ये ट्रेंड जारी रहा, तो आने वाले दिनों में बाजार और नई ऊंचाइयों को छू सकता है.
 


 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: BMC Election से पहले मिले Eknath Shinde और Raj Thackeray सियासी हलचल बढ़ी
Topics mentioned in this article