Stock Market Crash: आज 25 अप्रैल को 11:58 बजे शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. बीएसई सेंसेक्स शुरुआती बढ़त गंवाते हुए 1,141 अंक यानी करीब 1.44% टूटकर 78,659.60 पर आ गया, जबकि निफ्टी में 379 अंकों यानी 1.57% की गिरावट दर्ज की गई और यह 23,867.20 पर ट्रेड कर रहा था.
निवेशकों को करीब ₹10 लाख करोड़ का नुकसान
इस गिरावट में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ, जहां दोनों इंडेक्स 3% से ज्यादा लुढ़क गए. इस भारी गिरावट से निवेशकों को करीब ₹10 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है. मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बीच बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव को लेकर चिंता ने बाजार के सेंटीमेंट को प्रभावित किया.
शुरुआती ट्रेडिंग में निफ्टी और सेंसेक्स में बढ़त
ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेतों का असर शुक्रवार सुबह भारतीय शेयर बाजार पर भी दिखा. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन, यानी शुक्रवार को बाजार ने बढ़त के साथ शुरुआत की. निफ्टी 24,300 के ऊपर पहुंच गया , जबकि सेंसेक्स 80,000 के करीब ट्रेड कर रहा था.
25 अप्रैल को सुबह 9:18 बजे, बीएसई सेंसेक्स 270 अंकों (0.34%) की तेजी के साथ 80,072.30 पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 99.65 अंकों (0.41%) की बढ़त के साथ 24,346.35 पर ट्रेड कर रहा था.
ग्लोबल मार्केट से मिले सपोर्ट से बाजार में जोश
अमेरिकी शेयर बाजारों में बीते तीन दिन से लगातार तेजी देखने को मिली है. इसका असर एशियाई और भारतीय बाजारों पर भी पड़ा है. टेक शेयरों की अगुवाई में Nasdaq में 2.74% की मजबूती आई और यह 17,000 के ऊपर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 2.03% और Dow Jones में 1.23% की बढ़त देखने को मिली.
एशियाई बाजारों में भी तेजी का माहौल
शुक्रवार को एशिया के ज्यादातर प्रमुख बाजार भी मजबूती के साथ खुले.जापान का Nikkei 225 इंडेक्स 0.91% बढ़ा. वहीं, Topix इंडेक्स में 0.88% की तेजी रही,साउथ कोरिया का Kospi इंडेक्स 1.03% चढ़ा,Kosdaq में 0.6% की बढ़त रही.वहीं, ऑस्ट्रेलिया में शुक्रवार को सार्वजनिक अवकाश की वजह से ट्रेडिंग बंद रही.
बीते दिन बाजार में बिकवाली
गुरुवार को शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई थी. लगातार सात दिनों की तेजी के बाद मुनाफावसूली देखने को मिली.सेंसेक्स 315.06 अंक यानी 0.39% गिरकर 79,801.43 पर बंद हुआ था निफ्टी 82.25 अंक यानी 0.34% गिरकर 24,246.70 पर बंद हुआ था.
यह सात कारोबारी सत्रों के बाद पहली बार था जब मार्केट में गिरावट आई. इन सात सत्रों में सेंसेक्स कुल 6,269.34 अंक (8.48%) और निफ्टी 1,929.8 अंक (8.61%) चढ़ा था.
विदेशी निवेशकों की जबरदस्त खरीदारी जारी
एफआईआई (Foreign Institutional Investors) लगातार भारतीय शेयर बाजार में निवेश कर रहे हैं.24 अप्रैल को उन्होंने 8,250.53 करोड़ रुपये की खरीदारी की. इसके अलावा बीते 7 ट्रेडिंग सेशंस में उन्होंने कुल 29,510 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं.ये खरीदारी 15 अप्रैल से लगातार जारी है