Stock Market Today: शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 900 अंक चढ़ा, निफ्टी 23,600 के पार

Stock Market Updates: आज अदाणी ग्रुप के शेयरों में भी बढ़ोतरी देखी गई. फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज सहित सभी शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे. जिसमें सबसे अधिक बढ़त अदाणी ग्रीन एनर्जी में देखी गई

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Stock Market News Updates: शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 7,470.36 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
नई दिल्ली:

आज यानी सोमवार, 24 मार्च को शेयर बाजार ने मजबूती के साथ शुरुआत की. सेंसेक्स 550 अंकों की शानदार बढ़त के साथ 77,456 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 165 अंकों की जोरदार तेजी के साथ 23,515 पर खुला है. दोपहर 12:04 बजे के आसपास सेंसेक्स 911.06 अंक यानी 1.18% की बढ़त के साथ 77,816.57 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 262.95 अंक यानी 1.13% चढ़कर 23,613.35 पर पहुंच गया.

शेयर बाजार में निवेशकों के लिए बीता हफ्ता भी शानदार रहा है. पिछले पांच कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त बढ़त देखने को मिली, जिससे निवेशकों की पूंजी में भारी इजाफा हुआ है. 

अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में तेजी

आज अदाणी ग्रुप के शेयरों में भी बढ़ोतरी देखी गई. फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज सहित सभी शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे. जिसमें सबसे अधिक बढ़त अदाणी ग्रीन एनर्जी में देखी गई. यह शेयर शुरुआती कारोबार में 2 फीसदी से ज्यादा उछला. वहीं, अदाणी पावर, अदाणी पोर्ट्स और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशेंस के शेयरों में भी तेजी नजर आई.

BSE के टॉप लूजर्स और गेनर्स

बाजार में इस तेजी के बीच सेंसेक्स पर लिस्टेड शेयरों में एलएंडटी, पावरग्रिड, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, मारुति सुजुकी और सन फार्मा टॉप गेनर्स रहे. वहीं, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट, हिंदुस्तान यूनिलीवर और इन्फोसिस जैसी कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी गई, जिससे वे टॉप लूजर्स की सूची में शामिल हो गए.

पिछले हफ्ते बाजार में जबरदस्त तेजी

बीते सप्ताह शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली. बीएसई सेंसेक्स 3,076 अंक यानी 4.16% उछला, जबकि निफ्टी 953 अंक या 4.25% बढ़ा. इस तेजी की सबसे बड़ी वजह विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की मजबूत खरीदारी रही. एफआईआई ने सिर्फ गुरुवार को 3,239 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि शुक्रवार को उन्होंने 7,470 करोड़ रुपये का निवेश किया.

निवेशकों ने की जबरदस्त कमाई 

बीते शुक्रवार बाजार में लगातार पांच दिनों तक तेजी जारी रहने से निवेशकों की संपत्ति में भारी इजाफा हुआ. बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 22.12 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 413.30 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया था. इस दौरान सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 9 के मार्केट कैप में कुल 3.06 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई.

Advertisement

सितंबर के नुकसान से काफी रिकवरी 

सितंबर के आखिरी हफ्तों में बाजार में बड़ी गिरावट आई थी, जब सेंसेक्स और निफ्टी अपने उच्चतम स्तर से क्रमशः 15.5% और 16.4% गिर गए थे. हालांकि, मौजूदा तेजी के बाद अब ये गिरावट घटकर 11% के आसपास रह गई है, जिससे बाजार नए लेवल की ओर बढ़ता दिख रहा है.

एफपीआई के बिकवाली दबाव में आई कमी

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 7,470.36 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. भारतीय शेयर बाजार में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के बिकवाली दबाव में अब कमी देखी जा रही है.डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, एफपीआई ने 21 मार्च को समाप्त सप्ताह में 1,794 करोड़ रुपये (19.4 करोड़ डॉलर) के शेयर बेचे हैं.आंकड़ों के अनुसार, 2025 के लिए कुल एफपीआई निकासी अब 1.44 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Board Amendment Bill: Waqf Bill पर विपक्ष के 10 बड़े ऐतराज क्या हैं? जानें
Topics mentioned in this article