Stock Market Today: शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 500 अंक चढ़ा, अदाणी ग्रुप के शेयर उछले

Stock Market Updates March 17, 2025: अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज समेत सभी बाकी शेयर शुरुआती कारोबार में तेजी के साथ ट्रेड कर रहे थे. जिसमें सबसे अधिक उछाल अदाणी पोर्ट्स और अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में आया. अदाणी पोर्ट्स शुरुआती कारोबार में 3 फीसदी से अधिक तेजी के साथ कारोबार कर रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Stock Market News Updates: शुक्रवार को होली की छुट्टी के कारण शेयर बाजार बंद था, लेकिन आज वापसी के साथ ही बाजार ने मजबूती दिखाई है.
नई दिल्ली:

Stock Market Opening Bell: आज यानी सोमवार, 17 मार्च को जबूत ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में शानदार शुरुआत देखने को मिली. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान में खुले, जिससे निवेशकों का सेंटिमेंट मजबूत हुआ. सुबह 9:32 बजे सेंसेक्स 504.88 अंकों (0.68%) की बढ़त के साथ 74,333.79 पर ट्रेड कर रहा था, जबकि निफ्टी 164 अंकों (0.73%) की मजबूती के साथ 22,561.20 के स्तर पर पहुंच गया.

शुरुआती कारोबार में  फार्मा और ऑटो सेक्टर में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली, जिससे बाजार में उत्साह बना रहा. BSE Sensex 357.12 अंकों की बढ़त के साथ 74,186.02 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि Nifty 50 ने 113.25 अंकों की बढ़त के साथ 22,510.45 का स्तर छू लिया.

आज के प्री-ओपनिंग सेशन में बाजार ज्यादा मूवमेंट नहीं दिखा, लेकिन निफ्टी ने 22,350 के लेवल को बनाए रखा. वहीं सेंसेक्स फ्लैट  नोट पर 73,830.03 के लेवल पर था.हालांकि, कुछ ही मिनटों में मार्केट ने तेजी पकड़ ली और शुरुआती कारोबार में निफ्टी और सेंसेक्स दोनों हरे निशान में आ गए.

अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में तेजी 

अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज समेत सभी बाकी शेयर शुरुआती कारोबार में तेजी के साथ ट्रेड कर रहे थे. जिसमें सबसे अधिक उछाल अदाणी पोर्ट्स और अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में आया. अदाणी पोर्ट्स शुरुआती कारोबार में 3 फीसदी से अधिक तेजी के साथ कारोबार कर रहा था. वहीं अदाणी एंटरप्राइजेज , अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस और अदाणी ग्रीन एनर्जी भी 2 फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे.

टॉप गेनर्स और लूजर्स

सबसे ज्यादा बढ़त वाले शेयर में इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, एलएंडटी, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक शामिल रहे. जबकि इन्फोसिस, जोमैटो, एचसीएल टेक, नेस्ले इंडिया और कोटक महिंद्रा बैंक सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयर में शामिल थे.

RBI के बयान से इंडसइंड बैंक के शेयर 5% तक उछले

आज के सबसे बड़े स्टॉक्स मूवर्स में इंडसइंड बैंक टॉप गेनर बनकर उभरा. इंडसइंड बैंक के शेयर 5% तक उछले और निफ्टी 50 में सबसे ज्यादा बढ़त हासिल करने वाला स्टॉक बना. यह शेयर पिछले एक महीने में 33.5% तक गिर चुका था, लेकिन RBI की तरफ से बैंक के कैपिटल पोजिशन और डिपॉजिट्स को लेकर सफाई देने के बाद इसमें जबरदस्त रिकवरी देखने को मिली. बैंक के शेयरों में आज 5% तक की उछाल दर्ज की गई.

Advertisement

पिछले सेशन में बाजार लाल निशान में बंद हुआ था. Nifty 50,  22,397.20 पर जबकि Sensex ने 73,828.91 के स्तर पर बंद हुआ था.वहीं,  शुक्रवार को होली की छुट्टी के कारण शेयर बाजार बंद था, लेकिन आज वापसी के साथ ही बाजार ने मजबूती दिखाई है.

अमेरिकी बाजारों से मिले पॉजिटिव संकेत

पिछले सत्र में अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी देखने को मिली, जिससे भारतीय बाजारों को मजबूती मिली.Dow Jones 1.65% चढ़कर 41,488.19 पर बंद हुआ. S&P 500 2.13% बढ़कर 5,638.94 पर पहुंचा.जबकि Nasdaq 2.61% की बढ़त के साथ 17,754.09 पर बंद हुआ था.

Advertisement

एशियन मार्केट्स की तेजी से भारतीय बाजार को सपोर्ट

आज भारतीय बाजारों की मजबूती के पीछे एशियन मार्केट्स में आई तेजी भी एक बड़ी वजह रही.चीन ने आर्थिक सुधारों के लिए नए कदम उठाने की घोषणा की, जिससे वहां के बाजार में तेजी आई.ऑस्ट्रेलिया, जापान और साउथ कोरिया के शेयर बाजारों में भी मजबूती देखने को मिली.

चीन की नई घोषणाओं से कच्चे तेल में उछाल

चीन सरकार की ओर से उपभोक्ता मांग को बढ़ाने और इनकम में सुधार के लिए नए कदम उठाने की घोषणा के बाद तेल की कीमतों में उछाल आया. ब्रेंट क्रूड 71 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंचा. वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) 68 डॉलर के करीब ट्रेड कर रहा है.

Advertisement

बता दें कि बीजिंग ने अपने स्टॉक और रियल एस्टेट मार्केट को स्थिर करने, वेतन बढ़ाने और जन्म दर को बढ़ावा देने के लिए नीतियां लागू करने की बात कही है.

फेडरल रिजर्व बैठक पर निवेशकों की नजर

अब बाजार की नजर अमेरिका फेडरल रिजर्व की 19 मार्च को होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक पर है.इसके साथ ही अमेरिकी फेडरल रिजर्व की 19 मार्च की बैठक पर निवेशकों की नजर बनी हुई है, जहां ब्याज दरों को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है.अगर ब्याज दरों में कटौती के संकेत मिलते हैं, तो इससे बाजार को और तेजी मिल सकती है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Podcast With Lex Fridman: Gujarat Violence, China और अकेलेपन पर क्या बोले पीएम मोदी?