Stock Market Today: शेयर बाजार खुलते ही सेंसेक्स-निफ्टी लुढ़के, अदाणी ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त तेजी

अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी Adani Enterprises के शेयर 15.10 रुपये यानी 0.60% की बढ़त के साथ 2,515.50 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Stock Market News Updates: बाजार में गिरावट के बावजूद अदाणी ग्रुप के ज्यादातर शेयर हरे निशान पर कारोबार करते नजर आए.
नई दिल्ली:

आज गुरुवार, 22 मई को शेयर बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई. सुबह 9:32 बजे BSE सेंसेक्स 779.34 अंक यानी 0.96% गिरकर 80,817.30 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी में भी 239.05 अंक यानी 0.96% की गिरावट दिखी और यह 24,574.40 पर कारोबार कर रहा था.

अदाणी ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त उछाल

बाजार में गिरावट के बावजूद अदाणी ग्रुप के ज्यादातर शेयर हरे निशान पर कारोबार करते नजर आए.

सुबह 9 बजकर 30 मिनट के करीब:

  • Adani Ports के शेयर 19.60 रुपये यानी 1.42% बढ़कर 1,404.20 रुपये पर पहुंच गए.
  • Adani Power के शेयरों में 7.75 रुपये यानी 1.41% की तेजी आई और यह 559.00 रुपये पर पहुंच गया.
  • Adani Energy Solutions भी 10.70 रुपये यानी 1.23% चढ़कर 882.85 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
  • NDTV के शेयर 2.26 रुपये यानी 1.46% चढ़े और 156.62 रुपये पर पहुंच गए.

बाकी अदाणी शेयरों का हाल

फ्लैगशिप कंपनी Adani Enterprises 15.10 रुपये यानी 0.60% की बढ़त के साथ 2,515.50 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.Adani Green Energy में 4.50 रुपये यानी 0.45% की हल्की तेजी रही और यह 1,001.00 रुपये पर पहुंचा.Adani Total Gas के शेयर 1.60 रुपये यानी 0.24% की बढ़त के साथ 664.95 रुपये पर नजर आया.

बीते दिन यानी मंगलवार को बाजार में तेजी रही थी.BSE सेंसेक्स 410.19 अंक यानी 0.51% चढ़कर 81,596.63 पर बंद हुआ था.Nifty 50 भी 129.55 अंक यानी 0.52% की बढ़त के साथ 24,813.45 पर बंद हुआ था.
 

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

Featured Video Of The Day
Washington DC Firing: वाशिंगटन में नागरिकों की हत्या पर आगबबूला Netanyahu की कसम, अब Gaza का क्या?
Topics mentioned in this article