Stock Market Today: लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 240 अंक टूटा, निफ्टी 25,000 से फिसला

सेंसेक्स पैक में एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व और पावर ग्रिड टॉप गेनर्स थे. वहीं, नेस्ले, एंड एम, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंफोसिस टॉप लूजर्स थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Stock Market Updates: आज दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.
नई दिल्ली:

भारतीय शेयर बाजार बुधवार के कारोबारी दिन लाल निशान पर खुला है. बीएसई का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 240.75 अंक की गिरावट के साथ 81,579.37 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, एनएसई का निफ्टी 62.7 अंक फिसलने के बाद 24,994.65 पर कारोबार कर रहा है.नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 687 शेयर हरे, जबकि 555 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. वहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 61 शेयर हरे और 52 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं.

निफ्टी बैंक 27.55 अंक या 0.05 प्रतिशत गिरने के बाद के 51,878.45 पर है. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 41.80 अंक या 0.07 प्रतिशत बढ़ने के बाद 59, 635.05 स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 100 इंडेक्स 28.90 अंक या 0.11 प्रतिशत फिसलने के बाद 26,120.20 पर है.

ये हैं सेंसेक्स-निफ्टी के टॉप लूजर्स और गेनर्स

सेंसेक्स पैक में एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व और पावर ग्रिड टॉप गेनर्स थे. वहीं, नेस्ले, एंड एम, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंफोसिस टॉप लूजर्स थे.निफ्टी पैक में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी लाइफ, बीपीसीएल और एशियन पेंट्स टॉप गेनर्स थे. वहीं, ट्रेंट, एम एंड एम, टीसीएस और कोटक महिंद्रा टॉप लूजर्स थे.

Advertisement

बीते दिन अमेरिकी शेयर बाजार लाल निशान पर बंद

एशियाई बाजारों की बात करें तो टोक्यो, बैंकॉक, सोल के बाजार लाल निशान पर कारोबार कर रहा थे. शंघाई, हांगकांग, जकार्ता के बाजार हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे. वहीं, अमेरिकी शेयर बाजार बीते कारोबारी दिन लाल निशान पर बंद हुए थे.

Advertisement

बाजार के जानकारों के अनुसार,"वैश्विक स्तर पर शेयरों में जारी तेजी के पीछे मुख्य ताकत अमेरिकी बाजार में लगातार हो रही तेजी है. तथ्य यह है कि एसएंडपी 500 ने इस साल 46 नए उच्च स्तर बनाए हैं, जो अमेरिका के नेतृत्व में इस तेजी वाले बाजार की ताकत को दर्शाता है. इस तेजी को मजबूत अमेरिकी अर्थव्यवस्था और कॉर्पोरेट आय में अच्छी वृद्धि का बुनियादी समर्थन प्राप्त है. भले ही मध्य पूर्व की भू-राजनीति ने नकारात्मक रुख अपनाया हो, लेकिन इसने कच्चे तेल की कीमतों में उछाल नहीं लाया और इसलिए, मुद्रास्फीति को कोई खतरा नहीं है जो नियंत्रण में है और फेड को दरों में कटौती करने की अनुमति देता है."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी
Topics mentioned in this article