Stock Market Today: शेयर बाजार खुलते ही लुढ़का, सेंसेक्स 400 अंक टूटा, निफ्टी में भी गिरावट

ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर संकेतों और निवेशकों की बिकवाली के चलते भारतीय बाजार में यह गिरावट देखने को मिल रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Stock Market News Updates: भारतीय शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं.
नई दिल्ली:

आज  शेयर बाजार ने कमजोर शुरुआत की. शुरुआती कारोबार में  बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 465.33 अंकों की गिरावट के साथ 76,577.49 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जो 0.60% की गिरावट दर्शाता है. वहीं, निफ्टी 50 (NIFTY 50) 141.30 अंक लुढ़ककर 23,170.50 के स्तर पर पहुंच गया, यह 0.61% की गिरावट है.

ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर संकेतों और निवेशकों की बिकवाली के चलते भारतीय बाजार में यह गिरावट देखने को मिल रही है. आईटी, मेटल और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में प्रमुख गिरावट रही.

निफ्टी बैंक 713 अंक 1.45% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 208.65 अंक यानी 0.38 फीसदी की गिरावट के बाद 54,275.15 पर कारोबार कर रहा था. वहीं,  निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 18.20 अंक यानी 0.10 फीसदी की गिरावट के बाद 17,625.10 पर था.

इस बीच, सेंसेक्स पैक में इंफोसिस, एक्सिस बैंक, टीसीएस, एचसीएल टेक, एमएंडएम, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और इंडसइंड बैंक टॉप लूजर्स रहे. जबकि रिलायंस, जोमैटो, एलएंडटी, सन फार्मा, अदाणी पोर्ट्स, आईटीसी और टाटा मोटर्स टॉप गेनर्स रहे.

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attacked: सैफ पर जिस चाकू से हमला हुआ, उसपर दो बयान क्यों आए | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article