Stock Market Today: बजट से पहले शेयर बाजार का जोश हाई, सेंसेक्स 1100 अंक उछला, निफ्टी 23,100 के पार

Share Market Updates 28 January 2025: रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा बैंकों में लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए कई उपायों की घोषणा के बाद सेंसेक्स और निफ्टी, दोनों ही मजबूती आई है.बाजार में खासतौर पर फाइनेंशियल और बैंकिंग सेक्टर में बढ़त नजर आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Stock Market News Updates: आज के कारोबार में बैंकिंग सेक्टर में खरीदारी ने बाजार में मजबूती आई.
नई दिल्ली:

Stock Market Today: शेयर बाजार में प्री-बजट रैली दिखनी शुरू हो गई है. रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा बैंकों में लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए कई उपायों की घोषणा के बाद सेंसेक्स और निफ्टी, दोनों ही जबरदस्त मजबूती आई है. दोपहर 2:38 बजे बीएसई सेंसेक्स 1,137.37 अंकों (1.51%) की बढ़त के साथ 76,503.54 पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी 50 भी 303.50 अंकों (1.33%) की छलांग लगाते हुए 23,132.65 के स्तर पर पहुंच गया.

यह तेजी निवेशकों के बीच सकारात्मक माहौल और प्री-बजट रैली के चलते देखी जा रही है. निवेशकों की नजर आज से शुरू हो रही अमेरिकी फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की दो दिवसीय बैठक और 1 फरवरी को पेश होने वाले यूनियन बजट 2025 पर टिकी हुई है.

दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स 825.65 अंक (1.10%) बढ़कर 76,191.82 पर और निफ्टी 211.40 अंक (0.93%) बढ़कर 23,040.55 पर ट्रेड कर रहा था. आज यानी 28 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार ने बढ़त के साथ शानदार शुरुआत की. बीएसई सेंसेक्स 416.09 अंकों (0.55%) की तेजी के साथ 75,782.26 पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 106.30 अंकों (0.47%) की तेजी के साथ 22,935.45 पर पहुंच गया. 

Adani Group के शेयरों में बढ़त

वहीं, Adani Group के सभी शेयर आज हरे निशान पर बढ़त के साथ खुले. शुरुआती कारोबार में अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, और सीमेंट कंपनी एसीसी के शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखी गई. ये दोनों शेयर 1 प्रतिशत से ज्यादा तेजी के साथ ट्रेड कर रहे थे. इसके अलावा फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज,अदाणी,ग्रीन एनर्जी, अदाणी पावर, अदाणी विल्मर भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे.

कैसा रहा सेक्टोरल इंडेक्स का हाल?

सभी सेक्टर्स में पीएसयू बैंक इंडेक्स सबसे ज्यादा बढ़त में रहा. इसके अलावा, निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज और रियल्टी इंडेक्स भी करीब 1% की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे. आईटी, मेटल और प्राइवेट बैंक इंडेक्स भी हरे निशान में दिखे.

आज के ट्रेडिंग सेशन में निफ्टी बैंक 518.15 अंकों की बढ़त के साथ 1.08% ऊपर 48,582.80 पर खुला. निफ्टी मिडकैप 100 में 212.85 अंकों यानी 0.41% की तेजी रही और यह 52,008.75 पर खुला. इसी तरह, निफ्टी मिडकैप 50 ने 46.80 अंकों की बढ़त के साथ 0.32% की तेजी के साथ 14,473.85 पर कारोबार शुरू किया. निफ्टी स्मॉलकैप 50 भी 11.40 अंकों यानी 0.15% की बढ़त के साथ 7,789.30 पर ट्रेड कर रहा था.

Advertisement

बैंकिंग सेक्टर में खरीदारी

बैंकिंग सेक्टर में खरीदारी ने बाजार में मजबूती आई. कारोबार की शुरुआत में एक्सिस बैंक 1.74% बढ़कर 964 रुपये पर पहुंचा और सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले शेयरों में शामिल रहा. इसके अलावा, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस और बजाज फाइनेंस के शेयरों में 1.3-1.5% की तेजी रही. एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व के शेयर भी 1% से अधिक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे.

टॉप गेनर्स और लूजर्स

सुबह के कारोबार में सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक शामिल थे. वहीं, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावरग्रिड, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), और सन फार्मा टॉप लूजर्स रहे.निफ्टी 50 के टॉप गेनर्स में श्रीराम फाइनेंस, विप्रो, एक्सिस बैंक, इंफोसिस और एचडीएफसी बैंक शामिल थे. वहीं, , टॉप लूजर्स में सन फार्मा, डॉ. रेड्डीज, सिप्ला, महिंद्रा एंड महिंद्रा और ग्रासिम शामिल रहे.

Advertisement

आज मंगलवार को शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स में उछाल देखने को मिला, हालांकि चीन के Deepseek AI  के कारण आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्टॉक्स में ग्लोबल बिकवाली देखी गई थी. सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्रेड टैरिफ को लेकर चिंताओं की वजह से हुई तेज गिरावट के बाद आज बाजार में रिकवरी हुई.

बीते दिन बाजार में चौतरफा बिकवाली

बता दें कि भारतीय शेयर बाजार के लिए सोमवार का कारोबारी सत्र नुकसान वाला रहा. बीते दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है. बाजार में चौतरफा बिकवाली देखी गई जिससे सेंसेक्स और निफ्टी दोनों एक प्रतिशत से अधिक फिसल गए. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 824 अंक या 1.08 प्रतिशत गिरकर 75,366 और निफ्टी 263 अंक या 1.14 प्रतिशत गिरकर 22,829 पर था.

Advertisement

कल शेयर बाजार में भारी गिरावट के कारण निवेशकों के 9 लाख करोड़ रुपये डूब गए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर सूचीबद्ध सभी कंपनियों का मार्केट कैप करीब 9 लाख करोड़ रुपये गिरकर 410 लाख करोड़ रुपये आ गया.

Featured Video Of The Day
Neelam Shinde accident: US में सड़क हादसे में नीलम को सिर और छाती पर लगी चोटें, अब कैसी है हालत?