Stock Market Today: शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी, सेंसेक्स 300 अंक चढ़ा, निफ्टी 24,100 के ऊपर

Stock Market Updates 22 April 2025: पिछले पांच कारोबारी सत्रों में भारतीय निवेशकों की संपत्ति में लगभग 32 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. इस दौरान बाजार में बढ़िया रिकवरी देखने को मिली, जिससे इन्वेस्टर्स का कॉन्फिडेंस भी बढ़ा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Stock Market News Updates: बाजार में तेजी लौटने के बाद एक बार फिर बीएसई पर लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन (मार्केट कैप) 5 ट्रिलियन डॉलर के पार चला गया है.
नई दिल्ली:

भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार, 22 अप्रैल को भी शानदार शुरुआत की. बीएसई सेंसेक्स आज प्री-ओपनिंग सेशन में 319 अंक चढ़कर 79,728.39 पर पहुंचा. वहीं, निफ्टी 50 में 59 अंक की बढ़त देखी गई और इंडेक्स 24,185.40 पर था. यह तेजी सोमवार को आई जबरदस्त रैली के बाद दिखी है.

शुरुआती कारोबार में सुबह 9:33 बजे सेंसेक्स 135.97 अंक (0.17%) की बढ़त के साथ 79,544.47 पर और निफ्टी 39.20 अंक (0.16%) की तेजी के साथ 24,164.75 पर कारोबार कर रहा था.

अदाणी एंटरप्राइजेज और अदाणी पावर 1% से अधिक चढ़ा

अदाणी ग्रुप के करीब सभी शेयर आज हरे निशान पर खुले हैं. जिसमें सबसे ज्यादा तेजी अदाणी एंटरप्राइजेज और अदाणी पावर के शेयरों में देखने को मिली. ये दोनों शेयर 1 फीसदी से ज्यादा उछलकर ट्रेड कर रहे थे.

सोमवार को चौतरफा तेजी, बैंकिंग शेयरों ने दी रफ्तार

सोमवार का दिन शेयर बाजार के लिए शानदार रहा. बाजार में लगातार पांचवें दिन तेजी देखने को मिली.सेंसेक्स 855 अंक चढ़कर 79,408.50, जबकि निफ्टी 273 अंक बढ़कर 24,125 पर बंद हुआ. इस रैली की अगुआई बैंकिंग शेयरों ने की.निफ्टी बैंक इंडेक्स 1,014 अंक की तेजी के साथ 55,304 पर पहुंचा और इस दौरान 55,461.65 का नया ऑल-टाइम हाई बनाया.

निवेशकों की संपत्ति में 32 लाख करोड़ का इजाफा

पिछले पांच कारोबारी सत्रों में भारतीय निवेशकों की संपत्ति में लगभग 32 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. इस दौरान बाजार में बढ़िया रिकवरी देखने को मिली, जिससे इन्वेस्टर्स का कॉन्फिडेंस भी बढ़ा है.

BSE का मार्केट कैप फिर 5 ट्रिलियन डॉलर के पार

बाजार में तेजी लौटने के बाद एक बार फिर बीएसई पर लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन (मार्केट कैप) 5 ट्रिलियन डॉलर के पार चला गया है. ब्लूमबर्ग के डेटा के मुताबिक, 20 जनवरी को आखिरी बार मार्केट कैप 5 ट्रिलियन डॉलर था, लेकिन फिर गिरावट के कारण 28 फरवरी को यह घटकर 4.39 ट्रिलियन डॉलर रह गया था. अब 21 अप्रैल को मार्केट में आई मजबूती के बाद यह आंकड़ा फिर पार हो गया है.

Advertisement

फिलहाल दुनिया में केवल अमेरिका, चीन, जापान, हांगकांग और भारत ही ऐसे देश हैं, जिनका मार्केट कैप 5 ट्रिलियन डॉलर से अधिक है.

रेसिप्रोकल टैरिफ के बाद शेयर बाजार में आई भारी गिरावट

पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रेसिप्रोकल टैरिफ की घोषणा के बाद दुनियाभर के मार्केट में गिरावट आई थी. भारत में भी इसका असर दिखा और 7 अप्रैल को बीएसई का मार्केट कैप घटकर 4.5 ट्रिलियन डॉलर रह गया था. लेकिन अब बाजार में रिकवरी के साथ 500 अरब डॉलर की वापसी देखने को मिली है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Speech: Adampur Air Base से पीएम मोदी की पाकिस्तान को चेतावनी
Topics mentioned in this article