Stock Market Today: शेयर बाजार में रिकवरी, सेंसेक्स करीब 200 अंक उछला, निफ्टी 23,200 के ऊपर

Stock Market Updates: एशियाई बाजारों के मिले-जुले रुख को देखते हुए भारतीय शेयर बाजार में आज गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई, हालांकि इसके बाद बाजार में रिकवरी देखी गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Stock Market News Updates: भारतीय शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं.
नई दिल्ली:

भारतीय शेयर बाजार आज यानी 23 जनवरी को फ्लैट नोट पर खुला. सेंसेक्स 9.53 अंक (0.012%) की तेजी के साथ 76,414.52 और निफ्टी 27.05 अंक (0.12%) की गिरवाट के साथ 23,128.30 पर खुला. हालांकि, इसके बाद बाजार में रिकवरी देखी गई. सुबह 9:56 बजे बजे  बाजार में तेजी देखी आई. बीएसई सेंसेक्स 193.09 अंकों यानी 0.25% की बढ़त के साथ 76,598.08 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 50 भी 62.75 अंकों यानी 0.27% की बढ़त के साथ 23,218.10 के स्तर पर पहुंच गया है.

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी

लार्जकैप की तुलना में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अधिक खरीदारी देखी जा रही है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 592 अंक यानी 1.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 53,705 पर पहुंच गया है, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 160 अंक या 0.93 प्रतिशत बढ़कर 17,332 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

आईटी शेयर बाजार में मजबूती दिखा रहे हैं, जहां निफ्टी आईटी इंडेक्स 845 अंक या 1.96 प्रतिशत चढ़कर 43,424 पर पहुंच गया है. इसके अलावा, ऑटो, फार्मा, रियल्टी और मीडिया इंडेक्स में भी आधा प्रतिशत से अधिक की बढ़त दर्ज की गई है.

ये हैं सेंसेक्स के टॉप गेनर्स और लूजर्स की लिस्ट

सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में जोमैटो, अल्ट्राटेक सीमेंट, एमएंडएम, टेक महिंद्रा, सन फार्मा, बजाज फिनसर्व, इन्फोसिस, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा बैंक और टीसीएस शामिल हैं. वहीं, टॉप लूजर्स की सूची में एचयूएल, नेस्ले, एसबीआई, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, एलएंडटी और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल हैं.

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में गिरावट

आज शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में गिरावट देखी गई. बीएसई सेंसेक्स 167.64 अंक गिरकर 76,237.35 पर पहुंच गया, जो 0.22% की गिरावट है. वहीं, एनएसई निफ्टी 50 में भी 59.75 अंकों (0.26%) की गिरावट आई और यह 23,095.60 पर ट्रेड कर रहा था.

बता दें कि एशियाई बाजारों के मिले-जुले रुख को देखते हुए भारतीय शेयर बाजार में आज गिरावट आई, हालांकि अमेरिकी बाजारों में बीती रात रिकॉर्ड बढ़त देखने को मिली.

बीते दिन सेंसेक्स-निफ्टी में मजबूती

कल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 566.63 अंक यानी 0.75% बढ़कर 76,404.99 पर बंद हुआ था. वहीं, एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स 130.70 अंक यानी 0.57% की बढ़त के साथ 23,155.35 पर बंद हुआ था.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Karnataka Breaking | श्रीराम सेने के लोगों ने किया सैलून में हमला, कहा- अनैतिक गतिविधियां चलती थीं