Stock Market Today: शुरुआती गिरावट के बाद बाजार में रिकवरी, Adani Group के शेयरों में तेजी

Stock Market Updates: अदाणी ग्रुप (Adani Group) के शेयर आज हरे निशान में खुले. शुरुआती  कारोबार में Adani Power 4% से ज्यादा चढ़ गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Stock Market News Updates: पिछले पांच सत्रों में सेंसेक्स कुल 1,542.45 अंक (2%) और निफ्टी 406.15 अंक (1.76%) गिर चुका है.  
नई दिल्ली:

Share Market Opening Bell: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को भारी गिरावट के बाद आज यानी मंगलवार (25 फरवरी) को हल्की सुस्ती के साथ शुरुआत हुई. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) दोनों ही फ्लैट ट्रेड कर रहे थे. प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स 74,440.30 अंकों पर था, जो 14.11 अंक (0.019%) नीचे था, जबकि निफ्टी 22,516.45 अंकों पर 36.90 अंक (0.16%) कमजोर दिखा.  

शुरुआती गिरावट के बाद रिकवरी

शुरुआती गिरावट के बाद बाजार में तेजी देखने को मिली. शेयर बाजार में पिछले पांच कारोबारी सत्रों में भारी गिरावट के बाद मंगलवार को शुरुआती कारोबार में तेजी दर्ज की गई. सुबह 9:38 बजे सेंसेक्स 238.25 अंक(0.32%) की तेजी के साथ 74,692.66 के लेवल पर था जबकि निफ्टी 22,609.00 अंकों पर पहुंच गया, जिसमें 55.65 अंक (0.25%) की बढ़त दर्ज हुई. 

Adani Group Stocks चमके 

खास बात ये रही कि सभी अदाणी ग्रुप (Adani Group) के शेयर आज हरे निशान में खुले. शुरुआती कारोबार में 9 बजकर 32 मिनट पर Adani Power 4% से ज्यादा चढ़ गया, जिससे निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ. इसके अलावा NDTV के शेयर 1.43 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे. वहीं, फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (0.41%) सहित अदाणी पोर्ट्स (1.26%), अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस (1.13%), अदाणी ग्रीन एनर्जी(0.41%) और अंबुजा सीमेंट (0.21%) भी बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे.

अदाणी पोर्ट्स टॉप गेनर्स में शामिल

सेंसेक्स में लिस्टेड 30 कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, जोमैटो, अदाणी पोर्ट्स, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल के शेयर सबसे अधिक मुनाफे में रहे. जबकि पावर ग्रिड, लार्सन एंड टूब्रो, सन फार्मा और एनटीपीसी के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे.

कमजोर ग्लोबल संकेतों का असर, सोमवार को भारी गिरावट

बीते दिन, सोमवार (24 फरवरी) को अमेरिकी बाजारों में कमजोरी और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की बिकवाली ने भारतीय शेयर बाजार पर दबाव बना दिया. इसके चलते बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 856.65 अंक यानी 1.14% की गिरावट के साथ 74,454.41 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 923.62 अंक तक गिरा था.  

वहीं, एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 242.55 अंक यानी 1.06% लुढ़ककर 22,553.35 पर बंद हुआ. पिछले पांच सत्रों में सेंसेक्स कुल 1,542.45 अंक (2%) और निफ्टी 406.15 अंक (1.76%) गिर चुका है.  

Advertisement

निवेशकों को 4.22 लाख करोड़ रुपये का नुकसान  

सोमवार की गिरावट ने निवेशकों को बड़ा झटका दिया. बीएसई-सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (Market Capitalization) 4.22 लाख करोड़ रुपये घटकर 3,97,97,305.47 करोड़ रुपये रह गया. पिछले पांच सत्रों में कुल 2.34 लाख करोड़ रुपये की गिरावट देखी गई थी, लेकिन सोमवार को अकेले नुकसान इससे कहीं ज्यादा रहा.  

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) सोमवार को बिकवाल रहे. उन्होंने शुद्ध रूप से 6,286.70 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
क्या भारत में Telegram पर सख्त ऐक्शन का वक्त आ गया है? Expert ने क्या बताया?
Topics mentioned in this article