दुनिया के शीर्ष 5 शेयर बाजारों में भारत टॉप परफॉर्मर, मार्केट कैप 5.5 ट्रिलियन डॉलर के पार

दुनिया के शीर्ष पांच शेयर बाजारों में (बाजार पूंजीकरण) में 2024 की शुरुआत से अब तक 25 प्रतिशत से अधिक के रिटर्न के साथ भारतीय शेयर बाजार का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Stock Market Updates: भारतीय शेयर बाजार में तेजी के पीछे बड़ा कारण अर्थव्यवस्था का मजबूत होना बताया गया है.
मुंबई:

भारतीय शेयर बाजार (Indian stock market) में तेजी का ट्रेंड जारी है. लार्जकैप से लेकर स्मॉल और मिडिल कैप शेयर में खरीदारी देखी जा रही है. इस कारण बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का कुल मार्केट कैप 462 लाख करोड़ रुपये (5.5 ट्रिलियन डॉलर से अधिक) हो गया है.इससे पहले 24 मई, 2024 को भारतीय शेयर बाजार का बाजार पूंजीकरण 5 ट्रिलियन डॉलर को पार कर गया था. शेयर बाजार का पहली बार बाजार पूंजीकरण 28 मई, 2007 को एक ट्रिलियन डॉलर को पार कर गया था.

वहीं, अगले 10 वर्षों बाद 10 जुलाई, 2017 को यह 2 ट्रिलियन डॉलर और अगले चार वर्षों बाद 24 मई, 2021 को 3 ट्रिलियन डॉलर और फिर अगले दो वर्ष से अधिक समय बाद को 30 नवंबर, 2023 को 4 ट्रिलियन और अगले छह महीने में 24 मई, 2024 को 5 ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े को पार कर गया था.

25% से अधिक रिटर्न के साथ भारतीय शेयर बाजार का प्रदर्शन सबसे बेहतर

दुनिया के शीर्ष पांच शेयर बाजारों में (बाजार पूंजीकरण) में 2024 की शुरुआत से अब तक 25 प्रतिशत से अधिक के रिटर्न के साथ भारतीय शेयर बाजार का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा है. जबकि अमेरिकी शेयर बाजार ने 13.50 प्रतिशत, हांगकांग ने 4.15 प्रतिशत, जापान ने 4.02 प्रतिशत और चीन ने माइनस 13.61 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.

अमेरिका  दुनिया का सबसे बड़ा शेयर बाजार

मौजूदा समय में अमेरिका 57.28 ट्रिलियन डॉलर के मार्केट कैप के साथ दुनिया का सबसे बड़ा शेयर बाजार है. इसके बाद दूसरे नंबर पर 8.24 ट्रिलियन डॉलर की मार्केट कैप के साथ चीन, 6.49 ट्रिलियन डॉलर की मार्केट कैप के साथ जापान और 5.51 ट्रिलियन डॉलर की मार्केट कैप के साथ भारत विश्व का चौथा सबसे बड़ा शेयर बाजार है. पांचवें स्थान पर हांगकांग का शेयर बाजार है, जिसका मार्केट कैप 4.92 ट्रिलियन डॉलर हो गया है.

अर्थव्यवस्था का मजबूत से शेयर बाजार में तेजी का ट्रेड जारी

भारतीय शेयर बाजार में तेजी के पीछे बड़ा कारण अर्थव्यवस्था का मजबूत होना बताया गया है. वित्त वर्ष 2023-24 में जीडीपी 8.2 प्रतिशत की दर से बढ़ी और आम बजट 2024-25 (Budget 2024) से पहले पेश किए गए आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey)में बताया गया कि वित्त वर्ष 2024-25 में जीडीपी 7 प्रतिशत की दर (India GDP Growth Forecast)से बढ़ सकती है.

Featured Video Of The Day
Gang War In Bihar: Mokama Firing Case में Gangster Sonu गिरफ्तार, Anant Singh का करीबी भी दबोचा गया