शेयर बाजार ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, सेंसेक्स 1,359 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,849 के ऑल-टाइम हाई पर बंद

Stock Market Closing Bell: साप्ताहिक आधार पर बीएसई सेंसेक्स ने कुल 1,653.37 अंक यानी 1.99 प्रतिशत और एनएसई निफ्टी ने 434.45 अंक यानी 1.71 प्रतिशत की तेजी हासिल की.

Advertisement
Read Time: 3 mins
S
नई दिल्ली:

भारतीय शेयर बाजार (Share Market) के लिए शुक्रवार का कारोबारी सत्र ऐतिहासिक रहा. कारोबारी सत्र में तीनों मुख्य सूचकांक सेंसेक्स, निफ्टी और निफ्टी बैंक ने क्रमश: 84,694, 25,849 और 54,066 का नया ऑल टाइम हाई बनाया.वहीं, कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1,359.51 अंक या 1.63 प्रतिशत की तेजी के साथ 84,544 और निफ्टी 375 अंक या 1.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,790 पर था. निफ्टी बैंक 755 अंक या 1.42 प्रतिशत की तेजी के साथ रिकॉर्ड हाई 53,793 पर बंद हुआ.

पहली बार सेंसेक्स 84,000 अंक से ऊपर बंद

बता दें कि वैश्विक बाजारों में तेजी के रुझान के बीच ये पहली बार है जब सेंसेक्स (BSE Sensex) 84,000 अंक से ऊपर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 1,509.66 अंक बढ़कर 84,694.46 के नए शिखर पर पहुंच गया था. वहीं. निफ्टी (Nifty) ने भी नया रिकॉर्ड स्तर हासिल किया.कारोबार के दौरान यह 433.45 अंक उछलकर 25,849.25 के सर्वकालिक उच्च स्तर तक भी गया.

साप्ताहिक आधार पर बीएसई सेंसेक्स ने कुल 1,653.37 अंक यानी 1.99 प्रतिशत और एनएसई निफ्टी ने 434.45 अंक यानी 1.71 प्रतिशत की तेजी हासिल की.


लार्जकैप के साथ छोटे और मझोले शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 856 अंक या 1.44 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,208 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 187 अंक या 0.98 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,332 पर बंद हुआ.

सेंसेक्स की कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा ने लगाई 5% की छलांग

पीएसयू बैंक को छोड़कर करीब सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. ऑटो, आईटी, फिन सर्विस, फार्मा, मेटल, रियल्टी, एफएमसीजी और एनर्जी सबसे ज्यादा बढ़ने वाले इंडेक्स थे. सेंसेक्स पैक में 30 में से 26 शेयर हरे निशान में बंद हुए. सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सर्वाधिक पांच प्रतिशत की छलांग लगाई.

ये हैं आज के टॉप गेनर्स एंड लूजर्स

महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम), जेएसडब्ल्यू स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी), भारती एयरटेल, नेस्ले, हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल), एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, मारुति सुजुकी और कोटक महिंद्रा बैंक टॉप गेनर्स थे. हालांकि भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), इंडसइंड बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और बजाज फाइनेंस टॉप लूजर्स थे.

अमेरिकी बाजार में तेजी का भारतीय बाजारों पर असर

कैपिटलमाइंड रिसर्च के वरिष्ठ अनुसंधान विश्लेषक कृष्णा अप्पाला ने कहा कि फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती के बाद अमेरिकी बाजार के ऑल-टाइम हाई छूने का असर भारतीय बाजारों पर देखने को मिल रहा है. इससे आरबीआई के लिए भी ब्याज दरों में कटौती का रास्ता खुल गया है. लंबी अवधि के नजरिए से यहां से आईटी, फाइनेंशियल और फार्मा शेयर अच्छे नजर आ रहे हैं.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mamata Banerjee: सत्ता में हो या विपक्ष, Mamata Banerjee के तेवर में कोई बदलाव क्यों नहीं होता?
Topics mentioned in this article