Share Market Falls: भारतीय शेयर बाजार में आज 19 दिसंबर को लगातार चौथे दिन बिकवाली हावी नजर आ रही है. आज शेयर बाजार खुलते ही धड़ाम हो गया. बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 और सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार में भारी गिरावट आई. प्री-ओपनिंग में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1100 अंक गिरकर खुला. इसके साथ ही निफ्टी में भी तेज गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती के चलते भारतीय शेयर बाजार में गिरावट आई है.
सुबह 9.30 बजे, 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 1,010 अंक गिरकर 79,171 पर जबकि एनएसई निफ्टी 302 अंक गिरकर 23,895 पर ट्रेड कर रहा था.
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो गुरुवार के कारोबार में लगभग सभी इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. जिसमें निफ्टी आईटी 1.95%, निफ्टी मेटल 1.89% और निफ्टी PSU बैंक1.80% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.
सेंसेक्स पैक में इंफोसिस, एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, एसबीआई, जेएसडब्ल्यू स्टील और बजाज फाइनेंस टॉप लूजर्स थे. वहीं, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी टॉप गेनर्स थे.
यूएड फेड ने ब्याज दर में 0.25 फीसदी की कटौती की. यूएस फेड के ब्याज दरों में कटौती के फैसले के बाद बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में साल की सबसे बड़ी गिरावट आई. एसएंडपी 500 2.9% गिर गया जबकि डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1,123 अंक या 2.6% गिर गया. वॉल स्ट्रीट में गिरावट के बाद एशियाई बाजारों में गुरुवार को गिरावट के साथ कारोबार हुआ. इसका असर अब भारतीय बाजारों पर भी पड़ रहा है.
वहीं, बीते दिन सेंसेक्स 502.25 अंक या 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,182.20 और निफ्टी 137.15 अंक या 0.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,198.85 पर बंद हुआ था. बीते चार दिनों से जारी गिरावट के चलते निवेशकों की संपत्ति में 12 लाख करोड़ रुपये से अधिक की गिरावट आई.