Stock Market Today: शेयर बाजार खुलते ही हुआ क्रैश, सेंसेक्स 1100 अंक लुढ़का, निफ्टी 23,900 से नीचे फिसला

Stock Market Today: यूएस फेड के फैसले के बाद वॉल स्ट्रीट धाराशायी हो गया. अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती के चलते भारतीय शेयर बाजार में भी तेज गिरावट देखी जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Share Market Updates 19 December: गुरुवार के कारोबार में लगभग सभी इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.
नई दिल्ली:

Share Market Falls: भारतीय  शेयर बाजार में आज 19 दिसंबर को लगातार चौथे दिन बिकवाली हावी नजर आ रही है. आज शेयर बाजार खुलते ही धड़ाम हो गया. बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 और सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार में भारी गिरावट आई. प्री-ओपनिंग में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1100 अंक गिरकर खुला. इसके साथ ही निफ्टी में भी तेज गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती के चलते भारतीय शेयर बाजार में गिरावट आई है.

सुबह 9.30 बजे, 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 1,010 अंक गिरकर 79,171 पर जबकि  एनएसई निफ्टी 302 अंक गिरकर 23,895 पर ट्रेड कर रहा था. 

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो गुरुवार के कारोबार में लगभग सभी इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. जिसमें निफ्टी आईटी 1.95%, निफ्टी मेटल 1.89% और निफ्टी PSU बैंक1.80% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.

यूएड फेड ने ब्याज दर में 0.25 फीसदी की कटौती की. यूएस फेड के ब्याज दरों में कटौती के फैसले के बाद बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में साल की सबसे बड़ी गिरावट आई. एसएंडपी 500 2.9% गिर गया जबकि डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1,123 अंक या 2.6% गिर गया. वॉल स्ट्रीट में गिरावट के बाद एशियाई बाजारों में गुरुवार को गिरावट के साथ कारोबार हुआ. इसका असर अब भारतीय बाजारों पर भी पड़ रहा है.

वहीं, बीते दिन सेंसेक्स 502.25 अंक या 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,182.20 और निफ्टी 137.15 अंक या 0.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,198.85 पर बंद हुआ था. बीते चार दिनों से जारी गिरावट के चलते निवेशकों की संपत्ति में 12 लाख करोड़ रुपये से अधिक की गिरावट आई.


 

Featured Video Of The Day
Renewable Energy को बढ़ावा देने के लिए अदाणी ग्रुप की पहल, Gautam Adani ने Video किया शेयर