भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में बंद, रियल्टी शेयर चमके, अदाणी पोर्ट्स टॉप गेनर्स में शामिल

Stock Market Closing: सेंसेक्स पैक में अल्ट्राटेक सीमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील, अदाणी पोर्ट्स, टेक महिंद्रा, एमएंडएम और मारुति टॉप गेनर्स रहे. वहीं, एनटीपीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक, एलएंडटी और पावरग्रिड टॉप लूजर्स रहे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Stock Market News Update: निफ्टी रियल्टी, मेटल, मीडिया, ऑटो, आईटी, फाइनेंशियल सर्विस, फार्मा, एनर्जी, प्राइवेट बैंक, इंफ्रा, कमोडिटीज हरे निशान में बंद हुए.
नई दिल्ली:

घरेलू बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए. कारोबार के अंत में रियल्टी सेक्टर में भारी खरीदारी देखी गई. निफ्टी रियल्टी सेक्टर बेहतर प्रदर्शन के बाद 3 प्रतिशत से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ.

सेंसेक्स 445.29 अंक या 0.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80,248.08 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 144.95 अंक या 0.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,276.05 पर बंद हुआ.

बाजार के जानकारों के अनुसार, "दूसरी तिमाही की वृद्धि दर में गिरावट के बावजूद, बाजार ने सकारात्मक रुख बनाए रखा क्योंकि अक्टूबर में कोर सेक्टर के उत्पादन में सुधार के संकेत मिले हैं. बाजार में आय वृद्धि में कमी पहले से देखी जा रही है और मिड-स्मॉल कैप में उछाल आ रहा है."

उन्होंने आगे कहा कि हालांकि, निवेशक इस सप्ताह आरबीआई की नीति से पहले जीडीपी पूर्वानुमान में कटौती के जोखिम के कारण थोड़ा सतर्क हैं. मौजूदा मुद्रास्फीति की गतिशीलता अल्पावधि में दर में कटौती के लिए अनुकूल नहीं है और आरबीआई द्वारा वित्त वर्ष 2025 के लिए अपने विकास अनुमान पर अधिक यथार्थवादी रुख अपनाने की संभावना है.

निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 608.20 अंक या 1.08 प्रतिशत की तेजी के बाद 57,000.85 पर बंद हुआ. निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 194.10 अंक या 1.04 प्रतिशत की तेजी के बाद 18,845.05 पर बंद हुआ.

निफ्टी रियल्टी, मेटल, मीडिया, ऑटो, आईटी, फाइनेंशियल सर्विस, फार्मा, एनर्जी, प्राइवेट बैंक, इंफ्रा, कमोडिटीज हरे निशान में बंद हुए. जबकि, निफ्टी पीएसयू बैंक, पीएसई और एफएमसीजी लाल निशान में बंद हुए.

Advertisement

सेंसेक्स पैक में अल्ट्राटेक सीमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील, अदाणी पोर्ट्स, टेक महिंद्रा, एमएंडएम और मारुति टॉप गेनर्स रहे. वहीं, एनटीपीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक, एलएंडटी और पावरग्रिड टॉप लूजर्स रहे.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में 2,509 शेयर हरे निशान में और 1,547 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. वहीं, 181 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat On Population Rate: जनसंख्या वृद्धि दर 2.1% से नीचे हो जाएगी तो किसको क्या है डर?
Topics mentioned in this article