भारतीय स्टार्टअप्स ने 1 हफ्ते में जुटाई 102.93 मिलियन डॉलर की फंडिंग, हेल्थटेक-क्लीनटेक सेक्टर सबसे आगे

Indian Startup Funding: फंडिंग प्राप्त करने में हेल्थटेक स्टार्टअप्स चार डील के साथ टॉप  पर थे, इसके बाद ई-कॉमर्स और फूडटेक कंपनियों का स्थान रहा, जिनमें से प्रत्येक ने तीन डील हासिल की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पिछले सप्ताह 22 भारतीय स्टार्टअप (Indian Startups) ने लगभग 112.35 मिलियन डॉलर की फंडिंग हासिल की थी.
नई दिल्ली:

भारतीय स्टार्टअप्स ने बीते एक हफ्ते में 25 डील्स के जरिए 102.93 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई है. इसमें अर्ली स्टेज और ग्रोथ स्टेज की डील शामिल हैं.बेंगलुरु और दिल्ली-एनसीआर स्थित स्टार्टअप सात-सात डील के साथ फंडिंग की रेस में सबसे आगे रहे, इसके बाद मुंबई और चेन्नई का स्थान रहा.

फंडिंग हासिल करने वाले सेक्टरों में क्लीनटेक, साइबर सिक्योरिटी, ऐडटेक और हेल्थटेक प्रमुख थे, जो दिखाता है कि भारत में इनोवेशन और टेक्नोलॉजी में निवेशकों का रुझान बना हुआ है.

फंडिंग हासिल करने में हेल्थटेक स्टार्टअप्स टॉप पर

फंडिंग प्राप्त करने में हेल्थटेक स्टार्टअप्स चार डील के साथ टॉप  पर थे, इसके बाद ई-कॉमर्स और फूडटेक कंपनियों का स्थान रहा, जिनमें से प्रत्येक ने तीन डील हासिल की. मीडिया और एंटरटेनमेंट, प्रॉपटेक, एडटेक, सॉफ्टवेयर एज ए सर्विस और अन्य सेक्टरों में भी कई फंडिंग राउंड हुए.

 ग्रोथ स्टेज फंडिंग में किसने मारी बाजी?

ग्रोथ स्टेज फंडिंग में सबसे आगे क्लीनटेक बेस्ड एनबीएफसी मेटाफिन रही, जिसने अपने सीरीज ए राउंड में 10 मिलियन डॉलर जुटाए. ग्रोथ स्टेज में फंड जुटाने वालों में साइबरसिक्यूरिटी फर्म क्यून्यू लैब्स शामिल है, जिसने 7 मिलियन डॉलर जुटाए और नियोबैंकिंग स्टार्टअप कैलिडोफिन ने 5 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई.इसके अतिरिक्त ऐडटेक प्लेटफॉर्म कॉलेजदेखो और मरीन सर्विसेज कंपनी सदभाव ऑफशोर ने भी फंडिंग जुटाई है.

अर्ली स्टेज फंडिंग में कुल्ट ने 20 मिलियन डॉलर जुटाए

वहीं, अर्ली स्टेज फंडिंग में ब्यूटी टेक और डिस्कवरी प्लेटफॉर्म कुल्ट ने 20 मिलियन डॉलर जुटाए है, जिससे यह सप्ताह का सबसे बड़ी अर्ली स्टेज की फंडिंग डील बन गई है.एसएएएस स्टार्टअप फ्यूज ने 12.2 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई है. अन्य स्टार्टअप जिन्होंने अर्ली स्टेज की फंडिंग जुटाई है,उनमें हेल्थटेक प्लेटफॉर्म हेक्साहेल्थ और फूडटेक कंपनी अन्वेषण शामिल हैं.

फंडिंग प्राप्त करने वालों में एआई बेस्ड अंग्रेजी लर्निंग प्लेटफॉर्म स्टिमुलर, कंटेंट क्रिएशन प्लेटफॉर्म मुगाफी और अन्य शामिल हैं.इसके अलावा, हेल्थटेक स्टार्टअप इकिनकेयर और ऑफलाइन सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म जैम ने फंडिंग जुटाई है. हालांकि, राशि का खुलासा नहीं किया है.

Advertisement

स्टार्टअप इकोसिस्टम में निवेशकों की बढ़ रही दिलचस्पी

ये डील भारत के बढ़ते स्टार्टअप इकोसिस्टम में विभिन्न क्षेत्रों में निवेशकों के बढ़ते रुझान को दर्शाते हैं.इस बीच पिछले सप्ताह 22 भारतीय स्टार्टअप ने लगभग 112.35 मिलियन डॉलर की फंडिंग हासिल की थी. इसमें छह  ग्रोथ स्टेज इन्वेस्टमेंट और 12 अर्ली स्टेज की डील्स शामिल थीं.

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension | बड़े एक्शन की तैयारी... PM Modi की वायुसेना अधिकारी के साथ हाई लेवल मीटिंग