- भारत में पिछले सप्ताह कुल 17स्टार्टअप्स ने लगभग 2500 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाई, जिनमें 5 ग्रोथ स्टेज और 10 अर्ली स्टेज के डील्स शामिल थे.
- फिनटेक सेक्टर में सबसे अधिक 4सौदों के साथ फंडिंग हुई, जबकि बेंगलुरु ने 6डील्स के साथ फंडिंग गतिविधि में शीर्ष स्थान प्राप्त किया.
- सीड फंडिंग राउंड में 7 स्टार्टअप्स ने निवेश हासिल किया, साथ ही सीरीज ए, प्री-सीरीज ए, प्री-आईपीओ, डेट और सीरीज बी राउंड भी सक्रिय रहे.
भारत में स्टार्टअप्स के लिए बीता हफ्ता फंडिंग के लिहाज से अच्छा रहा. अलग-अलग स्टेज के कुल 17 स्टार्टअप्स ने इस दौरान लगभग 95 मिलियन डॉलर जुटाए. इनमें से 5 ग्रोथ स्टेज, 10 शुरुआती चरण के डील्स थे, जबकि दो स्टार्टअप्स ने अपनी फंडिंग डिटेल्स सार्वजनिक नहीं की हैं.
फिनटेक सेक्टर सबसे आगे, बेंगलुरु बना फंडिंग का हॉटस्पॉट
इस हफ्ते सबसे ज्यादा फंडिंग फिनटेक सेक्टर में देखी गई, जिसमें कुल 4 सौदे हुए. इसके बाद डीपटेक और SaaS सेक्टर्स में दो-दो डील्स हुईं, वहीं प्रॉपटेक, फूडटेक और ओटीटी स्टार्टअप्स ने भी फंड जुटाया.बेंगलुरु इस हफ्ते भी सबसे ज्यादा सौदों के साथ आगे रहा, जहां 6 डील्स हुईं. इसके बाद दिल्ली-एनसीआर में 4, और मुंबई, हैदराबाद जैसे शहरों में भी फंडिंग एक्टिविटी देखने को मिली.
सीड फंडिंग राउंड में सबसे ज्यादा हलचल
पिछले हफ्ते 7 स्टार्टअप्स ने सीड फंडिंग राउंड में निवेश जुटाया. इसके अलावा सीरीज ए और प्री-सीरीज ए राउंड में 2-2 डील्स हुईं. साथ ही प्री-IPO, डेट और सीरीज बी फंडिंग राउंड भी शामिल रहे.
पिछले 8 हफ्तों की औसत फंडिंग देखें तो यह लगभग 205.24 मिलियन डॉलर रही है, जिसमें हर हफ्ते औसतन 21 डील्स हुई हैं.
स्मार्टवर्क्स, वर्थना और कह्तिका ने किया बड़ा कलेक्शन
ग्रोथ और लेट स्टेज स्टार्टअप्स ने इस हफ्ते कुल 72.9 मिलियन डॉलर जुटाए. इनमें सबसे बड़ा नाम रहा प्रॉपटेक स्टार्टअप स्मार्टवर्क्स, जिसने 20 मिलियन डॉलर प्री-IPO राउंड में जुटाए.
एजुकेशन सेक्टर की NBFC वर्थना ने डेट फाइनेंसिंग के जरिए 18.5 मिलियन डॉलर (159 करोड़ रुपये) की राशि जुटाई.
फूड ब्रांड कह्तिका ने 18 मिलियन डॉलर सीरीज बी राउंड में जुटाए, जिसमें नरोत्तम सेखसरिया फैमिली ऑफिस और अनिकट कैपिटल ने निवेश किया.
अर्ली स्टेज स्टार्टअप्स ने भी दिखाया दम
अर्ली स्टार्टअप्स में कुल 22.11 मिलियन डॉलर का निवेश हुआ. इस सेगमेंट में सबसे आगे रहा इनप्राइम फिनसर्व, जिसने प्रवेगा वेंचर्स से 6 मिलियन डॉलर की सीरीज ए फंडिंग हासिल की.इसके अलावा जिन स्टार्टअप्स को फंड मिला उनमें NRI बेस्ड फिनटेक प्लेटफॉर्म बिलॉन्ग, ओटीटी ऐप चाय बिस्केट, होम सर्विसेज ब्रांड क्लीन फैनेटिक्स और डीपटेक स्टार्टअप ग्रीन एयरो शामिल हैं.
साथ ही, साइबर सिक्योरिटी स्टार्टअप एलडॉटआर और SaaS प्लेटफॉर्म मोनेटाइज360 ने भी फंडिंग हासिल की, हालांकि इनकी राशि का खुलासा नहीं हुआ.
वर्कस्पेस सॉल्यूशन प्रोवाइडर InQuspaze ने इस हफ्ते एक बड़ा अधिग्रहण किया. उसने VSOUT नाम की एक B2B SaaS कंपनी को खरीदा, जो कमर्शियल रियल एस्टेट के लिए क्यूरेटेड डेटा एनालिटिक्स सर्विस देती है.इसके अलावा, गैर-बैंकिंग ऋणदाता InFinity Fincorp Solutions ने Partners Group के साथ एक डील साइन की, जिसमें ग्लोबल फर्म कंपनी में बहुमत हिस्सेदारी खरीदेगी.