मुंबई:
घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख और विदेशों में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बीच रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में निचले स्तर से उबरकर सात पैसे मजबूत हुआ और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.44 पर पहुंच गया.
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि मूल्य-खरीद की होड़ से शेयर बाजारों में तेजी आई, जिससे स्थानीय मुद्रा को बल मिला.
लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम में भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को उम्मीद से कम बहुमत मिलने से मंगलवार को रुपये में भारी गिरावट आई थी.
अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.50 प्रति डॉलर पर खुला. शुरुआती सौदों के बाद 83.44 प्रति डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले सात पैसे की बढ़त दर्शाता है. रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.51 पर बंद हुआ था.
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को परखने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 104.14 पर रहा.
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77.50 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.
Featured Video Of The Day
Upendra Dwivedi On India Pakistan War: सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी के बयान की सबसे बड़ी वजह ये है