भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक संबंध लगातार मजबूत हो रहे हैं. वाणिज्य मंत्रालय (Commerce Ministry) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी 2025 में भारत से अमेरिका को होने वाला निर्यात (Export) 39% बढ़कर 8.44 अरब डॉलर पहुंच गया. वहीं, आयात (Import) भी 33.46% बढ़कर 3.57 अरब डॉलर हो गया.
2030 तक 500 अरब डॉलर ट्रेड का टारगेट
अमेरिका भारत का सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर (Trading partner) है. भारत और अमेरिका ने 2030 तक 500 अरब डॉलर के द्विपक्षीय व्यापार (Bilateral Trade) का लक्ष्य रखा है. भारत का अमेरिका के साथ व्यापार अधिशेष (Trade surplus) भी काफी मजबूत है.
वित्त वर्ष 2023-24 में भारत-अमेरिका व्यापार 119.71 अरब डॉलर था, जिसमें भारत ने 77.51 अरब डॉलर का एक्सपोर्ट किया था और 42.19 अरब डॉलर का इम्पोर्ट किया था.
भारत-अमेरिका ट्रेड ग्रोथ क्यों बढ़ रहा है?
भारत की ग्रोथ बढ़ रही है और ग्लोबल मार्केट में डिमांड बढ़ी है. टेक्नोलॉजी (Technology), फार्मा (Pharma), ऑटोमोबाइल (Automobile) जैसे सेक्टर में भारत मजबूत स्थिति में है. इसके साथ ही अमेरिका और भारत के बीच व्यापार समझौते (India-UIS Trade Agreements) को बढ़ावा दिया जा रहा है.