India-UK FTA का असर: लेदर, टेक्सटाइल -फार्मा सहित कई सेक्टर में जबरदस्त तेजी,17% चढ़ा ये शेयर

India-UK FTA Impact on Stocks Market: इस डील से सबसे तेज फायदा लेदर से जुड़ी कंपनियों को मिला. मिर्जा इंटरनेशनल के शेयर में 17 फीसदी की भारी बढ़त देखने को मिली, जो एक दिन में सबसे ज्यादा था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
India-UK Free Trade Agreement: भारत-UK FTA ने भारतीय बाजार में नई उम्मीदें जगाई हैं. इससे न सिर्फ व्यापार बढ़ेगा बल्कि भारत की एक्सपोर्ट ग्रोथ को भी मजबूती मिलेगी.
नई दिल्ली:

भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार 25 जुलाई को टेक्सटाइल, लेदर और फार्मा सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिला. इसकी सबसे बड़ी वजह भारत और यूनाइटेड किंगडम (UK) के बीच हुआ नया फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) है. यह डील ऐसे समय हुई है जब अमेरिका की तरफ से कुछ प्रोडक्ट्स पर टैरिफ बढ़ाने का फैसला टलने वाला है. इस डील का मकसद भारत और UK के बीच मौजूदा 56 अरब डॉलर के व्यापार को 2030 तक दोगुना करना है.

चमड़ा सेक्टर में मिर्जा इंटरनेशनल का जोरदार उछाल

इस डील से सबसे तेज फायदा लेदर से जुड़ी कंपनियों को मिला. मिर्जा इंटरनेशनल के शेयर में 17 फीसदी की भारी बढ़त देखने को मिली, जो एक दिन में सबसे ज्यादा था. सुपरहाउस लिमिटेड के शेयर 7.35 फीसदी चढ़े, AKI इंडिया में 4.92 फीसदी की तेजी आई, और जेनिथ एक्सपोर्ट्स के शेयर 2.97 फीसदी ऊपर बंद हुए.

टेक्सटाइल कंपनियों में भी दिखा जोश

ट्राइडेंट के शेयर 6.91 फीसदी चढ़े, एस पी अपैरल्स 5.20 फीसदी ऊपर गए, वेलस्पन लिविंग 1.77 फीसदी बढ़ा और पर्ल ग्लोबल इंडस्ट्रीज़ 0.90 फीसदी की तेजी पर बंद हुआ. इन कंपनियों को उम्मीद है कि इस डील के बाद भारत से UK को एक्सपोर्ट में तेजी आएगी, जिससे इनकी सेल और मुनाफा बढ़ेगा.

फार्मा स्टॉक्स भी पॉजिटिव जोन में रहे

डॉ. रेड्डी लैब्स, लुपिन, सन फार्मा, ऑरोबिंदो फार्मा, सिप्ला और जाइडस लाइफसाइंसेज जैसी बड़ी फार्मा कंपनियों के शेयरों में भी खरीदारी दिखी और ये सभी पॉजिटिव ट्रेड कर रहे थे.

मार्केट एक्सपर्ट्स की क्या है राय?

Geojit Investment के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट वीके विजयकुमार का कहना है कि भारत-UK का यह FTA भारत का किसी बड़े विकसित देश के साथ पहला व्यापक व्यापार समझौता है. इससे दो बातों का संकेत मिलता है पहला, यह डील भारत और UK के बीच व्यापार को काफी आगे बढ़ाएगी, जो निवेशकों के लिए एक पॉजिटिव संकेत है.दूसरा, यह डील दुनिया को दिखाती है कि भारत अब फ्री ट्रेड के लिए प्रतिबद्ध है.

उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे समय में जब दुनिया में टैरिफ वॉर (टैक्स बढ़ाने की लड़ाई) का माहौल है, भारत का इस तरह का समझौता करना बड़ी उपलब्धि है. इससे अमेरिका के साथ भी भारत को एक फेयर ट्रेड डील करने का मौका मिल सकता है.

Advertisement

किस-किस सेक्टर को होगा फायदा?

जानकारों के मुताबिक, टेक्सटाइल, लेदर, फूड प्रोसेसिंग, ऑटोमोबाइल, फार्मा और जेम्स एंड ज्वेलरी जैसे सेक्टर इस समझौते से सबसे ज्यादा फायदा उठा सकते हैं.

भारत ने इस डील में चॉकलेट, बिस्किट, कॉस्मेटिक जैसे कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के लिए अपने बाजार को खोला है, जबकि इसके बदले भारत को टेक्सटाइल, फुटवियर, खिलौने, स्पोर्ट्स गुड्स और गहनों के एक्सपोर्ट में बेहतर पहुंच मिली है.

भारत-UK FTA ने भारतीय बाजार में नई उम्मीदें जगाई हैं. इससे न सिर्फ व्यापार बढ़ेगा बल्कि भारत की एक्सपोर्ट ग्रोथ को भी मजबूती मिलेगी. आने वाले दिनों में ऐसे सेक्टर्स पर नजर बनाए रखना जरूरी होगा जो इस समझौते से सीधा फायदा उठा सकते हैं

Advertisement
Featured Video Of The Day
Agra Conversion Case: UP के आगरा में अवैध धर्मांतरण की शिकार 3 लड़कियां बरामद