ब्रिटेन के साथ FTA से भारत को फायदा, अन्य देशों के साथ भी ऐसे समझौतों की जरूरत: RBI गवर्नर

India-UK Free Trade Deal Benefit: आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि भारत और UK के बीच हुआ यह समझौता देश के लिए बहुत जरूरी था. इससे भारत को खास तौर पर मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर में फायदा मिलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
India-UK Free Trade Agreement Benefit: आरबीआई गवर्नर का कहना है कि कई अन्य देशों के साथ भी इस तरह के समझौतों पर बातचीत जारी है
नई दिल्ली:

भारत और ब्रिटेन के बीच हुए फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा (Sanjay Malhotra) ने इस समझौते का स्वागत किया है और कहा है कि इससे भारत की इकोनॉमी के कई सेक्टर को मदद मिलेगी. उनका मानना है कि अब खासकर अमेरिका जैसे बड़े देशों के साथ ऐसे और भी समझौते होने चाहिए.

ब्रिटेन के साथ डील से मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर को फायदा

FE Modern BFSI समिट में बोलते हुए संजय मल्होत्रा ने कहा कि भारत और UK के बीच हुआ यह समझौता देश के लिए बहुत जरूरी था. इससे भारत को खास तौर पर मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर में फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में जब मल्टी-नेशन ट्रेड यानी एक साथ कई देशों के बीच व्यापारिक समझौते उतनी प्राथमिकता में नहीं हैं, ऐसे में इस तरह के दो देशों के बीच बिलेटरल ट्रेड डील्स ही आगे का रास्ता हैं.

अमेरिका के साथ डील की बातचीत अंतिम चरण में

गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बताया कि अमेरिका के साथ भी इसी तरह के फ्री ट्रेड समझौते को लेकर बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है और अंतिम चरण में है. इसके अलावा कई अन्य देशों के साथ भी इस तरह के समझौतों पर बातचीत जारी है. उनका कहना है कि अब समय आ गया है जब भारत को एक के बाद एक देशों के साथ ऐसे समझौते करने चाहिए ताकि इंडियन मार्केट को ज्यादा ग्लोबल एक्सेस मिल सके.

FTA से भारत को क्या मिलेगा फायदा?

भारत और UK के बीच जो समझौता हुआ है, वो दोनों देशों के बीच सामान और सर्विसेस के व्यापार को आसान बनाएगा. इससे भारतीय कंपनियों को ब्रिटिश बाजार तक पहुंचने में आसानी होगी, खासकर टेक्सटाइल, लेदर, फार्मा, ऑटोमोबाइल, और फूड प्रॉसेसिंग जैसे सेक्टर्स को फायदा मिलेगा.

PM मोदी की लंदन यात्रा के दौरान हुआ समझौता

यह समझौता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की मौजूदगी में लंदन में साइन हुआ. इसे Comprehensive Economic and Trade Agreement (CETA) कहा जा रहा है, जो कई सालों की बातचीत के बाद फाइनली फाइनल हुआ है. यह दोनों देशों के बीच व्यापार को तेजी से बढ़ाने में मदद करेगा.

गवर्नर ने की US फेड प्रमुख की तारीफ

इस मौके पर गवर्नर संजय मल्होत्रा ने अमेरिका के सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पॉवेल की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि पॉवेल ने बहुत अच्छा काम किया है और सेंट्रल बैंक की आजादी बनाए रखना बेहद जरूरी है. यह बात उन्होंने ऐसे वक्त में कही जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फेड की नीतियों पर नाराजगी जताई थी.

Advertisement

भारत और UK के बीच हुआ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट सिर्फ एक समझौता नहीं, बल्कि भारत की ग्लोबल ट्रेड स्ट्रैटेजी का अहम हिस्सा है. आरबीआई गवर्नर की टिप्पणी यह साफ करती है कि अब भारत को अमेरिका समेत दूसरे देशों के साथ भी ऐसे समझौतों को तेजी से आगे बढ़ाना होगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा सेक्टर्स को ग्लोबल एक्सपोर्ट और इनवेस्टमेंट का फायदा मिल सके.

Featured Video Of The Day
Online Game में हारा ₹85,000…और बन गया चेन स्नैचर! | Mumbai Crime Story | KTM Bike Robbery