भारत जल्द बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा एविएशन हब, इंफ्रास्ट्रक्चर को तेजी से किया जा रहा मजबूत: राम मोहन नायडू

India Aviation Sector Growth: केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू ने एविएशन सेक्टर में प्रोफेशनल्स की बढ़ती जरूरत को लेकर कहा कि सरकार इस पर भी फोकस कर रही है. उन्होंने कहा कि भारत में अभी अच्छी ट्रेनिंग फैसिलिटीज हैं, लेकिन 2000 नए एयरक्रफ्ट के आने के बाद, भारी संख्या में स्किल्ड वर्कफोर्स की जरूरत होगी

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Indian Aviation Industry: राम मोहन नायडू ने एविएशन सेक्टर में प्रोफेशनल्स की बढ़ती जरूरत को लेकर कहा कि सरकार इस पर भी फोकस कर रही है.
नई दिल्ली:

NDTV फ्यूचर समिट में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू (Ram Mohan Naid) ने भारत के एविएशन सेक्टर (Indian Aviation Sector) को लेकर बड़ी बातें कहीं. उन्होंने कहा कि भारत आने वाले दिनों में एक बड़ा इंटरनेशनल एविएशन हब बन सकता है, बिल्कुल वैसे ही जैसे आज दुबई है. उन्होंने बताया कि भारत फिलहाल एविएशन मार्केट में तीसरे स्थान पर है, लेकिन तेजी से बढ़ते 10-15% ग्रोथ रेट को देखते हुए, जल्द ही हम नंबर वन बन सकते हैं. 

उन्होंने कहा कि सरकार और प्राइवेट सेक्टर मिलकर काम कर रहे हैं, जिससे भारत को एक प्रमुख एविएशन हब बनाने में मदद मिलेगी. एयर इंडिया और इंडिगो जैसी कंपनियों के रिकॉर्ड विमान ऑर्डर इस दिशा में एक बड़ा कदम हैं.

एयरपोर्ट और इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि पिछले 10 सालों में भारत में एविएशन इंफ्रास्ट्रक्चर पर काफी काम हुआ है. पहले जहां 74 एयरपोर्ट थे, अब उनकी संख्या बढ़कर 159 हो गई है. उन्होंने कहा कि विमान कंपनियों को भी अब इस बढ़ते इंफ्रास्ट्रक्चर के अनुरूप अपनी सेवाओं को बढ़ाने की जरूरत है. सरकार एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरर से जल्द से जल्द डिलीवरी चाहती है ताकि बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके और कनेक्टिविटी के साथ-साथ किफायती किराए भी सुनिश्चित किए जा सकें.

पायलट और एविएशन प्रोफेशनल्स की ट्रेनिंग पर जोर

राम मोहन नायडू ने एविएशन सेक्टर में प्रोफेशनल्स की बढ़ती जरूरत को लेकर कहा कि सरकार इस पर भी फोकस कर रही है. उन्होंने कहा कि भारत में अभी अच्छी ट्रेनिंग फैसिलिटीज हैं, लेकिन 2000 नए एयरक्रफ्ट के आने के बाद, भारी संख्या में स्किल्ड वर्कफोर्स की जरूरत होगी.

उन्होंने बताया कि सरकार एयरबस और बोइंग जैसी कंपनियों के साथ मिलकर नए ट्रेनिंग सेंटर खोलने की योजना बना रही है. साथ ही छोटे एयरपोर्ट्स को फ्लाइट ट्रेनिंग ऑर्गनाइजेशन (FTO) के रूप में डेवलप करने की योजना पर भी काम हो रहा है.

भारत के एविएशन सेक्टर में जबरदस्त संभावनाएं

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत सिर्फ अपने एविएशन सेक्टर के लिए ही नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर एविएशन वर्कफोर्स में अपनी भागीदारी बढ़ाने के लिए भी काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि भारत के एविएशन सेक्टर में जबरदस्त संभावनाएं हैं और सरकार इसे और मजबूत करने के लिए हर संभव कदम उठा रही है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Eid al-Adha: 'बकरीद पर जानवरों की कुर्बानी ना दें, मुस्लिम देश के राजा की अपील | Bakra Eid 2025