भारत की ओर से पाकिस्तान पर किए गए एयरस्ट्राइक के बाद बाजार में रिकवरी, डिफेंस और ऑटो शेयर चमके

Operation Sindoor impact on Indian stock market: पाकिस्तान और पीओके के आतंकी ठिकानों पर हुई एयर स्ट्राइक के बाद भारतीय शेयर बाजार ने शुरुआत में गिरावट दिखाई थी, लेकिन ये असर ज्यादा देर तक नहीं रहा. शुरुआती झटके के बाद बाजार ने तेजी से रिकवरी की. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
India-Pakistan war impact on Stock market: आज डिफेंस और ऑटो शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है
नई दिल्ली:

Stock Market Today: भारत की ओर से पाकिस्तान के आतंकी ठिकाने पर किए गए एयरस्ट्राइक 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद आज यानी 7 मई की को प्री-ओपनिंग में भारतीय शेयर बाजार में तेज गिरावट देखने को मिली. BSE Sensex करीब 692.27 अंक गिरकर 79,948.80 पर आ गया, यानी करीब 0.86% की गिरावट. वहीं, Nifty 50 इंडेक्स 146.30 अंक यानी 0.60% गिरकर 24,233.30 पर ट्रेड करता दिखा.

शुरुआती झटके के बाद बाजार में तेजी रिकवरी

पाकिस्तान और पीओके के आतंकी ठिकानों पर हुई एयर स्ट्राइक के बाद भारतीय शेयर बाजार ने शुरुआत में गिरावट दिखाई थी, लेकिन ये असर ज्यादा देर तक नहीं रहा. शुरुआती झटके के बाद बाजार ने तेजी से रिकवरी की. सुबह 9:34 बजे BSE Sensex 196.00 अंक यानी 0.24% चढ़कर 80,837.07 पर कारोबार करता दिखा. वहीं Nifty 50 इंडेक्स में 64.60 अंकों की बढ़त (0.26%) देखने को मिली और ये 24,444.20 के स्तर पर पहुंच गया.

डिफेंस और ऑटो सेक्टर में उछाल

आज डिफेंस और ऑटो शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है.मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड में 2.20% की तेजी आई है. कोचीन शिपयार्ड के शेयरों में 1.66% ,हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) में 1.15%,भारत डायनेमिक्स में 0.50% और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स 0.69% की बढ़त दर्ज हुई है.

टाटा मोटर्स का शेयर 4% तक उछला

ऑटो सेक्टर की बात करें तो टाटा मोटर्स का शेयर 4% तक उछला है, जो इस सेक्टर में सबसे बड़ी बढ़त में शामिल है.कुल मिलाकर, बाजार ने भारत-पाकिस्तान टेंशन के बावजूद खुद को संभाला है और खासकर डिफेंस-ऑटो सेक्टर में निवेशकों का भरोसा दिख रहा है.

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, सन फार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट और नेस्ले के शेयर नुकसान में रहे. टाटा मोटर्स, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस और पावर ग्रिड के शेयर लाभ में रहे.

India-Pakistan war की आशंका से डर का माहौल

बता दें कि शेयर बाजार में शुरुआती गिरावट भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव की वजह से आई थी. मंगलवार देर रात भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकियों के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. इसके बाद से मार्केट में जियोपॉलिटिकल टेंशन का असर साफ दिखा.

Advertisement

बीते दिन भी बाजार में गिरावट

मंगलवार को भी शेयर बाजार में कमजोरी रही. तब से ही इन्वेस्टर्स सतर्क हो गए थे क्योंकि भारत-पाकिस्तान के बीच वॉर के संकेत मिल रहे थे.

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: सांबा में घुसपैठ की कोशिश का VIDEO, जिसमें मारे गए 7 आतंकी | BREAKING