भारत और ग्रीस के बीच व्यापार 2030 तक पांच अरब डॉलर होने की उम्मीदः पीएचडी चैंबर

India-Greece Trade: उद्योग मंडल ने कहा कि भारत और ग्रीस के बीच व्यापार का बढ़ना तय है. इसके हर पांच साल में दोगुना होने का अनुमान है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
India-Greece Trade Latest News: भारत कई उत्पादों का निर्यात ग्रीस को कर रहा है .वहीं उससे खनिज ईंधन और संबंधित उत्पादों का आयात कर रहा है. 
नई दिल्ली:

महामारी के बाद भारत और ग्रीस के बीच कारोबार में आई तेजी के बीच द्विपक्षीय व्यापार वर्ष 2030 तक पांच अरब डॉलर पर पहुंचने का अनुमान है. उद्योग मंडल पीएचडीसीसीआई ने बुधवार को यह संभावना जताई. पीएचडी चैंबर ने बयान में कहा कि महामारी के बाद दो वर्षों में भारत और ग्रीस का कारोबार दोगुना से भी अधिक होकर वित्त वर्ष 2022-23 में 195 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया था. यह आंकड़ा वित्त वर्ष 2020-21 में 69 करोड़ डॉलर था.

पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने कहा, ‘‘भारत और यूनान के बीच व्यापार परिदृश्य के वर्ष 2030 तक पांच अरब डॉलर तक पहुंच जाने की उम्मीद है. खास बात यह है कि दोनों ही देश एक-दूसरे के उत्पादों के लिए पूरक का काम करते हैं.''

संजीव अग्रवाल ने कहा कि भारत जहां प्राथमिक, तैयार और अधूरे बने हुए उत्पादों का निर्यात ग्रीस को कर रहा है .वहीं उससे खनिज ईंधन और संबंधित उत्पादों का आयात कर रहा है. 

Advertisement

उद्योग मंडल ने कहा कि भविष्य में आपूर्ति शृंखला मजबूत होने और द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों में गरमाहट आने से भारत और ग्रीस के बीच व्यापार का बढ़ना तय है. इसके हर पांच साल में दोगुना होने का अनुमान है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Board को लेकर CM Yogi Adityanath का बड़ा बयान | Mahakumbh | Prayagraj | UP News | NDTV
Topics mentioned in this article