हवाई अड्डा लाउंज सेवा के लिए ड्रीमफॉक्स से अलग होने की तैयारी में आईसीआईसीआई, एक्सिस बैंक

ड्रीमफॉक्स एक वैश्विक यात्रा एवं जीवनशैली सेवाएं देने वाली एग्रीगेटर है जो कई हवाई अड्डों पर लाउंज एक्सेस सेवाएं मुहैया कराती है. पिछले साल 22 सितंबर को ड्रीमफॉक्स की 'सेवाओं में एक अस्थायी व्यवधान' देखा गया था, जिसके कारण बैंकों और कार्ड नेटवर्क के हजारों ग्राहकों को हवाई अड्डों पर लाउंज सेवाएं लेने में समस्या आई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें

आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और मास्टरकार्ड ड्रीमफॉक्स से अलग होकर एयरपोर्ट लाउंज सेवाओं के लिए सीधी साझेदारी की सोच रहे हैं. पिछले साल ड्रीमफॉक्स में व्यवधान के बाद, कई बैंकों ने नए विकल्प तलाशना शुरू किया

क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
मुंबई:

आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और मास्टरकार्ड सहित प्रमुख भारतीय बैंक एवं कार्ड नेटवर्क, एग्रीगेटर ड्रीमफॉक्स सर्विसेज लिमिटेड से अलग होने के बारे में सोच रहे हैं ताकि एयरपोर्ट लाउंज सेवाएं देने वाले परिचालकों के साथ सीधी साझेदारी कर सकें.

ड्रीमफॉक्स एक वैश्विक यात्रा एवं जीवनशैली सेवाएं देने वाली एग्रीगेटर है जो कई हवाई अड्डों पर लाउंज एक्सेस सेवाएं मुहैया कराती है. पिछले साल 22 सितंबर को ड्रीमफॉक्स की 'सेवाओं में एक अस्थायी व्यवधान' देखा गया था, जिसके कारण बैंकों और कार्ड नेटवर्क के हजारों ग्राहकों को हवाई अड्डों पर लाउंज सेवाएं लेने में समस्या आई थी.

मामले से परिचित तीन सूत्रों ने बताया कि अगले ही दिन इस समस्या का समाधान हो गया था लेकिन इस घटना के बाद बैंकों एवं कार्ड नेटवर्क ने अन्य विकल्पों की तलाश शुरू कर दी थी. सूत्रों ने कहा कि एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के साथ मास्टरकार्ड इस तलाश में सबसे आगे हैं. उन्होंने कहा कि अन्य बैंकों के भी ऐसा करने की उम्मीद है.

Advertisement

एक्सिस बैंक ने इस बारे में कोई टिप्पणी करने से मना कर दिया जबकि आईसीआईसीआई बैंक और मास्टरकार्ड को भेजे गए ईमेल पर कोई जवाब नहीं आया. ड्रीमफॉक्स ने भी इस बारे में भेजे गए ईमेल का तत्काल कोई जवाब नहीं दिया.

Advertisement

ड्रीमफॉक्स भारत में प्रमुख हवाई अड्डों पर लाउंज संचालकों में से एक है. उसका डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए देश के घरेलू लाउंज एक्सेस बाजार में 90 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी का दावा है. सितंबर, 2024 में व्यवधान के कारण देश भर के यात्रियों को एयरपोर्ट लाउंज तक पहुंचने में समस्याओं का सामना करना पड़ा था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उस दिन देश के 34 हवाई अड्डों पर मौजूद 49 लाउंज तक पहुंच अचानक ही बंद हो गई थी.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Bihar Voter List SC Hearing | Earthquake in Delhi-NCR | Gujarat Bridge Collapse |Rain