ट्रंप की टैरिफ छूट से ग्लोबल मार्केट का जोश हाई, Wall Street में शानदार तेजी, एशियाई बाजार भी चढ़े

बीते दिन यानी सोमवार को अंबेडकर जयंती के चलते भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) बंद था. आज यानी मंगलवार 15 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स NSE, BSE फिर से ट्रेडिंग शुरू करेंगे.ग्लोबल मार्केट की पॉजिटिव खबरों के चलते भारतीय बाजार पर भी इसका असर दिख सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Stock Market Updates:.आज जब बाजार खुलेगा तो यह देखने को मिलेगा कि ट्रंप के टैरिफ छूट जैसे फैसले और पॉजिटिव ग्लोबल सेंटीमेंट का भारतीय बाजार पर क्या असर पड़ता है.
नई दिल्ली:

अमेरिकी शेयर बाजार  (US Stock Market) में सोमवार को आई तेजी का असर आज यानी मंगलवार सुबह एशियाई बाजारों में साफ दिख रहा है. अमेरिका में टेक्नोलॉजी शेयरों  (Tech Stocks) की मजबूत रैली और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ (Trump Tariff) को लेकर राहत देने वाली घोषणा के बाद ग्लोबल मार्केट्स (Global Markets Today) में पॉजिटिव माहौल बना. इसका असर जापान, साउथ कोरिया और हांगकांग के शेयर बाजारों पर भी देखने को मिला.

Nikkei और Kospi में बढ़त, Hang Seng फ्यूचर्स में भी तेजी

जापान का Nikkei 225 इंडेक्स 1.15% चढ़ा, वहीं Topix में 1.16% की मजबूती आई. साउथ कोरिया का Kospi 0.39% बढ़ा, हालांकि Kosdaq हल्की गिरावट के साथ 0.32% नीचे रहा. हांगकांग के Hang Seng इंडेक्स फ्यूचर्स में भी तेजी देखने को मिला है, जो बाजार की मजबूत ओपनिंग की उम्मीद का संकेत दे रहा है.

ट्रंप के टैरिफ में छूट से उछले अमेरिकी बाजार

सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली. Dow Jones 312 अंक यानी 0.78% की बढ़त के साथ 40,524.79 पर बंद हुआ. S&P 500 ने 0.79% की छलांग लगाई और 5,405.97 पर पहुंच गया. वहीं, Nasdaq Composite 0.64% ऊपर 16,831.48 पर बंद हुआ. इस दौरान  टेक शेयरों में भारी तेजी देखी गई.

Advertisement

Apple के शेयर 2% चढ़े, मार्केट कैप फिर 3 ट्रिलियन डॉलर के पार

Apple के शेयरों में 2% से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई, जिससे कंपनी का मार्केट कैप फिर से $3 ट्रिलियन के पार पहुंच गया. इसकी वजह  ट्रंप सरकार की ओर से स्मार्टफोन्स, कम्प्यूटर्स, सेमीकंडक्टर और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर नए रेसिप्रोकलटैरिफ (Reciprocal Tariffs) से छूट देने की घोषणा थी.

Advertisement

इस फैसले के बाद अमेरिका के कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन ने शुक्रवार देर रात नई गाइडलाइंस जारी कीं, जिससे इन प्रोडक्ट्स पर टैरिफ नहीं लगेगा. इस खबर ने टेक सेक्टर में पॉजिटिव सेंटिमेंट लाया.

Advertisement

आज खुलेगा भारतीय बाजार, ग्लोबल मार्केट का दिखेगा असर

सोमवार को अंबेडकर जयंती के चलते भारतीय बाजार (Indian Stock Market) बंद था. आज यानी मंगलवार 15 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स NSE, BSE  फिर से ट्रेडिंग शुरू करेंगे.ग्लोबल मार्केट की पॉजिटिव खबरों के चलते भारतीय बाजार पर भी इसका असर दिख सकता है. शुक्रवार को ही मार्केट में जबरदस्त उछाल आया था.निफ्टी (Nifty) 429.40 पॉइंट यानी 1.92% चढ़कर 22,828.55 पर बंद हुआ था, वहीं सेंसेक्स (Sensex) 1,310.11 पॉइंट यानी 1.77% बढ़कर 75,157.26 पर पहुंच गया था.

Advertisement

अब निवेशकों की नजर मंगलवार की ट्रेडिंग पर है .आज जब बाजार खुलेगा तो यह देखने को मिलेगा कि ट्रंप के टैरिफ छूट जैसे फैसले और पॉजिटिव ग्लोबल सेंटीमेंट का भारतीय बाजार पर क्या असर पड़ता है.


 

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: महागठबंधन का Patna मंथन, मीटिंग में कौन-कौन? | Rahul Gandhi | Tejashwi Yadav