अदाणी ग्रुप (Adani Group) ने भूटान के नए 'गेलेफू माइंडफुलनेस सिटी' इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के साथ जुड़ने की इच्छा जाहिर की है. भूटान भारत के साथ अपनी दक्षिणी सीमा पर एक मेगा टाउनशिप प्रोजेक्ट शुरू कर रहा है. अदाणी ग्रुप इसी प्रोजेक्ट में निवेश करना चाहता है. इसके लिए वहां की सरकार से बातचीत चल रही है. इस सिलसिले में बीते दिनों गौतम अदाणी की भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक से मुलाकात हुई थी.
गौतम अदाणी ने X पर किया पोस्ट
अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने उस वक्त सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा था, "भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुंक (Jigme Khesar Namgyel Wangchuck) से मिलकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. भूटान के लिए वांगचुंक के दृष्टिकोण, कंप्यूटिंग सेंटर, डेटा फैसिलिटी समेत गेलेफू माइंडफुलनेस सिटी के लिए उनके महत्वाकांक्षी पर्यावरण अनुकूल मास्टरप्लान से मैं प्रेरित हूं. इन परिवर्तनकारी पहलों के साथ-साथ कार्बन नेगेटिव राष्ट्र के लिए ग्रीन एनर्जी मैनेजमेंट पर सहयोग करने के लिए हम उत्साहित हैं."
सोलर और हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्लांट लगाना चाहता है अदाणी ग्रुप
भूटान के गेलेफू में 1000 वर्ग किलोमीटर (386 वर्ग मील) की समतल जमीन पर सोलर और हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्लांट बनाने के लिए अदाणी ग्रुप हाइलेवल पर बातचीत कर रहा है. गेलेफू के नए गवर्नर लोटे शेरिंग ने एक इंटरव्यू में नए शहर के प्लान पर बात की थी. बता दें कि पहाड़ी देश भूटान की आबादी 800,000 से कम है. इसके इंफ्रास्ट्रक्चर को पुनर्जीवित करने का मिशन अदाणी जैसे बिजनेस ग्रुप के लिए एक बड़े मौके से कम नहीं है.
इन देशों में चल रहा अदाणी का प्रोजेक्ट
अदाणी ग्रुप पहले से ही इजरायल, केन्या, तंजानिया, श्रीलंका, बांग्लादेश और वियतनाम में इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट डेवलप कर रहा है. कुछ देशों में यह ग्रुप इन प्रोजेक्ट को हासिल करने की कोशिश भी कर रहा है.
सड़कों और पुल के निर्माण के लिए निकाले जाएंगे कॉन्ट्रैक्ट
भूटान में साल 2023 तक प्रधानमंत्री रहे त्शेरिंग ने कहा कि रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए कुछ 100 साइटों की पहचान की गई है. इस प्रोजेक्ट से 20 गीगावाट की क्षमता पैदा होने की उम्मीद है. गेलेफू के डेवलपमेंट के हिस्से के तौर पर सड़कों और पुलों का निर्माण होना है. जिसके लिए कॉन्ट्रैक्ट्स बाद में निकाले जाएंगे.
इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने को लेकर भी हो रही बात
यही नहीं, अदाणी ग्रुप भूटान में बड़े इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने के लिए भी बात कर रहा है. अभी ये बातचीत डिजाइन स्टेज पर है. जबकि ड्राई पोर्ट यानी इनलैंड पोर्ट का निर्माण भी होना है, जो रेलवे को रोड या सीपोर्ट कनेक्ट करेगी.
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)