Tesla भारत में अपनी पॉपुलर SUV मॉडल 'Y' के साथ करेगी धमाकेदार एंट्री, जानें कितनी होगी कीमत

Tesla Model Y India Launch: टेस्ला भारत में अपने महंगे मॉडल्स के साथ एंट्री करेगी और बाद में सस्ते मॉडल्स को लाने का प्लान है. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एलन मस्क के बीच हुई मुलाकात (PM Modi-Elon Musk Meet) में भारत में टेस्ला के प्लान्स पर चर्चा हुई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Tesla India Launch : टेस्ला भारत में ऑपरेशन शुरू करने के लिए मुंबई और दिल्ली में कई पदों पर भर्तियां (Tesla Hiring) कर रही है.
नई दिल्ली:

भारत में इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) के दीवानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अमेरिकी ईवी निर्माता टेस्ला (Tesla) इस साल के आखिर तक भारत में कदम रखने की तैयारी में है. एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी अपनी पॉपुलर एसयूवी मॉडल वाई (Model Y) को पूरी तरह से असेंबल्ड यूनिट के तौर पर भारत में लॉन्च करेगी.  

महंगे मॉडल के साथ होगी एंट्री 

टेस्ला भारत में अपने महंगे मॉडल्स के साथ एंट्री करेगी और बाद में सस्ते मॉडल्स को लाने का प्लान है. कंपनी अपनी बर्लिन गीगाफैक्ट्री से पूरी तरह से असेंबल्ड मॉडल वाई (Model Y) को भारत में इम्पोर्ट करेगी. यह इलेक्ट्रिक एसयूवी राइट-हैंड ड्राइव कॉन्फिगरेशन में आती है, जो भारत के ड्राइविंग सिस्टम के अनुरूप है.  

क्या होगी कीमत?  

हाल ही में भारत सरकार ने इम्पोर्ट ड्यूटी (Import Duty) में बदलाव किया है, जिससे अब 40 हजार डॉलर (लगभग ₹34.7 लाख) से महंगी कारों पर टैक्स 110% से घटाकर 70% कर दिया गया है. इसके चलते टेस्ला मॉडल वाई की कीमत भारत में करीब ₹60-70 लाख तक हो सकती है.  

लोकल असेंबली का कोई प्लान नहीं 

फिलहाल टेस्ला की भारत में लोकल असेंबली करने की कोई योजना नहीं है. हालांकि, भविष्य में हालात बदल सकते हैं. कंपनी भारत में अपने पहले शोरूम के लिए मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) और दिल्ली के एरोसिटी में जगह तलाश रही है.  

टेस्ला ने कई पदों के लिए निकाली वैकेंसी

टेस्ला भारत में ऑपरेशन शुरू करने के लिए मुंबई और दिल्ली में कई पदों पर भर्तियां (Tesla Hiring) कर रही है. कंपनी ने बिजनेस ऑपरेशन एनालिस्ट, सर्विस टेक्नीशियन और कस्टमर एंगेजमेंट मैनेजर जैसे पदों के लिए वैकेंसी (Tesla Vacancy) निकाली है.  

क्या है मस्क का अगला प्लान?  

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एलन मस्क के बीच हुई मुलाकात (PM Modi-Elon Musk Meet) में भारत में टेस्ला के प्लान्स पर चर्चा हुई थी. मस्क ने भारत के लिए एक सस्ता टेस्ला मॉडल लाने का विचार भी रखा है, लेकिन फिलहाल उस पर कोई ठोस योजना नहीं बनी है.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Comedy पर कितनी कारगार 'Mere Husband Ki Biwi'? Arjun Kapoor, Bhumi Pednekar, Harsh Gujral से ख़ास बात