घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या अक्टूबर में 5.3% बढ़ी, इंडिगो की 63.3% बाजार हिस्सेदारी

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर 2024 के दौरान एयर इंडिया (एयर इंडिया एक्सप्रेस सहित) की बाजार हिस्सेदारी 19.4 प्रतिशत और विस्तारा की बाजार हिस्सेदारी 9.1 प्रतिशत थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अक्टूबर में विमानन कंपनी IndiGo ने 86.40 लाख यात्रियों को मंजिल तक पहंचाया और उसने 63.3 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल की.
नई दिल्ली:

भारत का घरेलू हवाई यात्री यातायात अक्टूबर, 2024 में 5.3 प्रतिशत बढ़कर 1.36 करोड़ हो गया. विमानन नियामक डीजीसीए ने मंगलवार को जारी मासिक आंकड़ों में यह जानकारी दी. पिछले साल अक्टूबर में घरेलू उड़ानों के यात्रियों की संख्या 1.26 करोड़ रही थी.

इसी महीने में किफायती विमानन कंपनी इंडिगो ने 86.40 लाख यात्रियों को मंजिल तक पहंचाया और उसने 63.3 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल की. इसके बाद टाटा समूह की एयर इंडिया और विस्तारा का स्थान रहा. एयर इंडिया की उड़ानों से 26.48 लाख और विस्तारा से 12.43 लाख यात्रियों ने यात्रा की.

एयर इंडिया के आंकड़ों में इसकी किफायती इकाई एयर इंडिया एक्सप्रेस से सफर करने वाले यात्री शामिल हैं.

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर 2024 के दौरान एयर इंडिया (एयर इंडिया एक्सप्रेस सहित) की बाजार हिस्सेदारी 19.4 प्रतिशत और विस्तारा की बाजार हिस्सेदारी 9.1 प्रतिशत थी. गौरतलब है कि विस्तारा का भी 12 नवंबर को एयर इंडिया में विलय हो गया.

समीक्षाधीन माह में स्पाइसजेट ने 3.35 लाख यात्रियों और अकासा एयर ने 6.16 लाख यात्रियों को मंजिल तक पहुंचाया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mukesh Chandrakar Murder Case में Editors Guild ने जल्द जांच और दोषियों को सख्त सजा की मांग की
Topics mentioned in this article