Dollar VS Rupees: भारतीय रुपये ने दिखाया दम, डॉलर के मुकाबले 21 पैसे की मजबूती के साथ 86.49 पर पहुंचा

Dollar VS Rupee Rate Today: बीते दिन यानी सोमवार को रुपये औंधे मुंह लुढ़कता दिखा. वह 66 पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.70 के नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Dollar vs Rupee Rate :पिछले दो सप्ताह में रुपये में अमूमन गिरावट का ही रुख देखा गया.
नई दिल्ली:

भारतीय रुपया मंगलवार, 14 जनवरी को शुरुआती कारोबार में अपने अब तक के सबसे निचले स्तर से उबरकर 21 पैसे मजबूत हुआ और 86.49 प्रति डॉलर पर पहुंच गया. अमेरिकी करेंसी में गिरावट  और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बीच रुपये में तेजी आई है.विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि भारतीय करेंसी को महंगाई के सकारात्मक आंकड़ों और घरेलू बाजारों में कुछ सुधार से समर्थन मिला, हालांकि विदेशी पूंजी की निकासी अब भी उस पर दबाव बनाती रही.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 86.57 प्रति डॉलर पर खुला. शुरुआती सौदों के बाद डॉलर के मुकाबले 86.49 पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 21 पैसे की बढ़त दर्शाता है.

कल रुपये में दो साल की सबसे बड़ी गिरावट आई

बीते दिन यानी सोमवार को रुपये औंधे मुंह लुढ़कता दिखा. वह 66 पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.70 के नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ था. यह एक कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में आई दो साल की सबसे बड़ी गिरावट है. पिछले दो सप्ताह में रुपये में अमूमन गिरावट का ही रुख रहा है.

Advertisement
इसके पहले छह फरवरी, 2023 को रुपये में दिन के कारोबार में 68 पैसे की बड़ी गिरावट आई थी. रुपया 30 दिसंबर को 85.52 के स्तर पर बंद होने के बाद से पिछले दो सप्ताह में एक रुपये से अधिक की बड़ी गिरावट देख चुका है.रुपया पहली बार 19 दिसंबर, 2024 को 85 प्रति डॉलर के पार गया था.

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 109.41 पर रहा.

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80.78 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा.शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,892.84 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Board Amendment Bill पर चर्चा में triple talaq का Ravi Shankar Prasad ने क्यों किया जिक्र?