Dollar vs Rupee: शुरुआती कारोबार में रुपया छह पैसे की गिरावट के साथ 83.54 प्रति डॉलर पर पहुंचा

Dollar vs Rupee Rate Today 13 June 2024: अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में 13 जून को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 83.52 प्रति डॉलर पर खुला.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Dollar vs Rupee Rate : अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार को 83.48 पर बंद हुआ था.
नई दिल्ली:

Dollar vs Rupee Rate : आज यानी बृहस्पतिवार को भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले छह पैसे टूटकर 83.54 पर आ गया.विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि घरेलू मोर्चे पर कमजोर वृहद आर्थिक आंकड़ों से भी स्थानीय करेंसी पर दबाव पड़ा.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में 13 जून को  रुपया 83.52 प्रति डॉलर पर खुला. शुरुआती सौदों के बाद रुपया 83.54 प्रति डॉलर पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव से छह पैसे की गिरावट दर्शाता है.इससे एक दिन पहले बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 83.48 पर बंद हुआ था.

इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को परखने वाला डॉलर इंडेक्स 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 104.78 पर रहा.

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82.32 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में बुधवार को लिवाल रहे और शुद्ध रूप से 426.63 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर खरीदे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
IND vs ENG 2nd Test: दूसरे टेस्ट में Jasprit Bumrah की मौजूदगी पर Captain Shubman Gill का बड़ा बयान