Dollar vs Rupee: शुरुआती कारोबार में रुपया 4 पैसे की बढ़त के साथ 82.87 प्रति डॉलर पर

Dollar vs Rupee Rate Today 4 March 2024: विदेशी मुद्रा कारोबारियों के मुताबिक, शेयर बाजार में तेजी की धारणा ने भी रुपये को समर्थन दिया. हालांकि, कच्चे तेल की कीमतों में तेजी से रुपये का लाभ सीमित रहा. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Dollar vs Rupee Today: डॉलर सूचकांक 0.01 प्रतिशत गिरकर 103.79 पर आ गया.
नई दिल्ली:

आज यानी सोमवार को रुपया शुरुआती कारोबार में चार पैसे की बढ़त के साथ 82.87 प्रति डॉलर पर पहुंच गया. विदेशी कोषों के प्रवाह तथा अन्य प्रतिद्वंद्वी मुद्राओं की तुलना में डॉलर में कमजोरी के रुख के बीच भारतीय रुपये में मजबूती देखी जा रही है.
विदेशी मुद्रा कारोबारियों के मुताबिक, शेयर बाजार में तेजी की धारणा ने भी रुपये को समर्थन दिया. हालांकि, कच्चे तेल की कीमतों में तेजी से रुपये का लाभ सीमित रहा. 

अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.86 के भाव पर खुला और डॉलर के मुकाबले शुरुआती कारोबार में चार पैसे की बढ़त के साथ 82.87 प्रति डॉलर पर पहुंच गया. यह पिछले बंद भाव से चार पैसे की बढ़त है. वहीं, शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.91 के भाव पर बंद हुआ था.

दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.01 प्रतिशत गिरकर 103.79 पर आ गया.

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.10 प्रतिशत बढ़कर 83.63 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने 128.94 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे.

Featured Video Of The Day
Madhuru Dixit का Fitness Mantra!