Dollar vs Rupee: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में 20 पैसे टूटकर 83.33 पर आया

Dollar vs Rupee Rate Today 22 March 2024: अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को परखने वाला डॉलर सूचकांक 0.72 प्रतिशत बढ़कर 104.17 पर कारोबार कर रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Dollar vs Rupee Exchange Rate: शुरुआती कारोबार में रुपया 83.23 से 83.33 प्रति डॉलर के बीच ट्रेड कर रहा. 
नई दिल्ली:

Dollar vs Rupee Today: वैश्विक बाजारों में अमेरिकी डॉलर की मजबूती और आयातकों द्वारा अमेरिकी मुद्रा की खरीदारी के कारण शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 20 पैसे टूटकर 83.33 पर आ गया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 83.13 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले टूटकर 83.28 पर खुला. शुरुआती कारोबार में रुपया 83.23 से 83.33 प्रति डॉलर के बीच चलता रहा. 

सुबह 9.30 बजे रुपया प्रति डॉलर 83.33 पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद के मुकाबले 20 पैसे की गिरावट दर्शाता है. छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को परखने वाला डॉलर सूचकांक 0.72 प्रतिशत बढ़कर 104.17 पर कारोबार कर रहा था.

फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) द्वारा ब्याज दरों को 5.25-5.5 प्रतिशत के दायरे में अपरिवर्तित रखने के बाद बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर सूचकांक 104 के स्तर से पीछे हट गया था.

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.70 प्रतिशत गिरावट के साथ 85.18 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.विश्लेषकों ने कहा कि आयातकों, मुख्य रूप से तेल कंपनियों की ओर से डॉलर की मांग और ऋण भुगतान के बहिर्प्रवाह से रुपये पर असर पड़ा.घरेलू शेयर बाजारों में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 372.64 अंक गिरकर 72,268.55 पर, जबकि निफ्टी 94.45 अंक गिरकर 21,917.50 पर आ गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 1,826.97 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
 

Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: बजट से क्या चाहते हैं देश के Startups? | Nirmala Sitharaman | NDTV India