Dollar vs Rupee: शुरुआती कारोबार में रुपया 9 पैसे की बढ़त के साथ 82.95 प्रति डॉलर पर पहुंचा

Dollar vs Rupee Rate Today 1 February 2024: अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.02 प्रति डॉलर पर खुला और फिर 82.95 प्रति डॉलर के उच्च स्तर पर पहुंच गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पिछले दिन यानी बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया (Dollar vs Rupees) 83.04 पर बंद हुआ था.
नई दिल्ली:

Dollar vs Rupee Rate Today: अंतरिम बजट से पहले गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया नौ पैसे की बढ़त के साथ 82.95 पर पहुंच गया.विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि रुपया एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है. विदेशी बाजार में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती और घरेलू बाजारों में नरम रुख के बीच निवेशक सतर्क हैं.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.02 प्रति डॉलर पर खुला और फिर 82.95 प्रति डॉलर के उच्च स्तर पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव से नौ पैसे की बढ़त है.

पिछले दिन यानी बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया (Dollar vs Rupees) 83.04 पर बंद हुआ था.

इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की कमजोरी या मजबूती की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स (Dollar Index)  0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 103.52 पर रहा.वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81.71 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था.

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,660.72 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
 

Featured Video Of The Day
Delhi Election Express: दिल्ली चुनाव की सभी अहम खबरें फटाफट अंदाज में... | Delhi Election