महाराष्ट्र सरकार ने धरावी रीडेवलपमेंट के पहले चरण को दी मंजूरी, सबसे पहले रेलवे की जमीन को किया जाएगा डेवलप

Dharavi Redevelopment Project : धारावी, जिसे दुनिया की सबसे बड़े स्लम्स में गिना जाता है, इसको रीडेवलप करने के लिए साल 2022 के अंत में अदाणी ग्रुप ने 5,069 करोड़ रुपये की लागत से बनाने के लिए बोली जीती थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Dharavi Redevelopment Phase 1: महाराष्ट्र सरकार ने धरावी रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के पहले चरण को दी मंजूरी
नई दिल्ली:

अदाणी ग्रुप के धारावी रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट (Dharavi Redevelopment Project) के पहले चरण का निर्माण कार्य एक महीने में शुरू हो सकता है. महाराष्ट्र सरकार ने पहले चरण को मंजूरी दे दी है. इस प्रोजेक्ट के तहत सबसे पहले रेलवे की जमीन के एक 27 एकड़ टुकड़े को डेवलप करने के साथ कंस्ट्रक्शन के काम की शुरुआत की जाएगी.

रेलवे कर्मचारियों के लिए बनेगा हाउसिंग कॉम्प्लेक्स

इस प्रोजेक्ट में लगी कंपनी नवभारत मेगा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड (NMDPL) जिसका नाम पहले धारावी रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड (DRPP) था, इस लैंड पार्सल या जमीन के 2 एकड़ हिस्से पर रेलवे कर्मचारियों के लिए एक मॉडर्न हाउसिंग कॉम्प्लेक्स बनाएगी और धारावी निवासियों के लिए पुनर्वास के पहले चरण का निर्माण करेगी.

धारावी, जिसे दुनिया की सबसे बड़े स्लम्स में गिना जाता है, इसको रीडेवलप करने के लिए साल 2022 के अंत में अदाणी ग्रुप ने 5,069 करोड़ रुपये की लागत से बनाने के लिए बोली जीती थी.

धारावी के पात्र निवासियों को मुफ्त घर

259 हेक्टेयर रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए नवभारत मेगा डेवलपर्स की स्थापना की गई. इस प्रोजेक्ट के तहत महाराष्ट्र सरकार धारावी के पात्र निवासियों को मुफ्त घर देगी, इसके अलावा जो लोग पात्र नहीं हैं, उन निवासियों को भी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत या किराया-खरीद योजना के माध्यम से किफायती आवास मुहैया कराया जाएगा.

राज्य सरकार ने एक रेवेन्यू-जेनरेटिंग मॉडल बनाते हुए, कमर्शियल स्थानों के लिए पुनर्वास कंपोनेंट के बिल्ट अप एरिया का 10% आवंटित करने की भी योजना बनाई है. पिछले साल दिसंबर में, परियोजना के हिस्से के रूप में मुंबई के धारावी में 30,000 से ज्यादा स्ट्रक्चर्स का सर्वेक्षण पूरा किया गया था. इससे 70,000 और स्ट्रक्चर्स का मानचित्रण किया जाना बाकी है. इससे पहले, मार्च, 2024 में, प्रोजेक्ट ने क्षेत्र के लाखों अनौपचारिक किरायेदारी निवासियों का डेटा-कलेक्शन सर्वे शुरू किया था.

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

Featured Video Of The Day
Donald Trump की ताजपोशी, कैसा होगा भारत-अमेरिका संबंध? | India-America Relation