दिल्ली, मुंबई समेत समूचे भारत में ₹6-8 प्रति किलोग्राम बढ़ सकती हैं CNG की कीमत

दरअसल, CNG मूल्यवृद्धि की इस आशंका के पीछे का कारण महानगर गैस और इंद्रप्रस्थ गैस सरीखी कंपनियों के लिए घरेलू गैस आवंटन में कटौती है, क्योंकि इन दोनों कंपनियों का मुख्य ऑपरेटिंग रीजन मुंबई और दिल्ली ही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के मार्जिन पर घरेलू गैस आवंटन में कटौती से नकारात्मक असर पड़ा है...
नई दिल्ली:

समूचे मुल्क में, विशेष रूप से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और मुंबई में, कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस, यानी CNG के दाम बहुत जल्द 6 से 8 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ सकते हैं.

दरअसल, मूल्यवृद्धि की इस आशंका के पीछे का कारण महानगर गैस और इंद्रप्रस्थ गैस सरीखी कंपनियों के लिए घरेलू गैस आवंटन में कटौती है, क्योंकि इन दोनों कंपनियों का मुख्य ऑपरेटिंग रीजन मुंबई और दिल्ली ही हैं. वास्तव में, जब भी कंपनियों का घरेलू गैस आवंटन घटाया जाता है, उनकी ऑपरेटिंग कॉस्ट, यानी परिचालन लागत पर नकारात्मक असर पड़ता है.

CNG की कीमत में बढ़ोतरी : क्यों और कितनी...?

इंद्रप्रस्थ गैस और महानगर गैस के मार्जिन पर घरेलू गैस आवंटन में कटौती से नकारात्मक असर पड़ा है. ONGC लिमिटेड द्वारा अक्टूबर, 2024 के मध्य में आवंटन में कटौती की पहली घोषणा किए जाने के बाद Emkay Research ने कहा था, कंपनियों को CNG की खुदरा बिक्री कीमत में 3-3.5 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी करनी होगी.

Jefferies ने भी सुझाव दिया है कि घरेलू आवंटन में कटौती की घोषणा से पहले मार्जिन को एक स्तर पर बनाए रखने के लिए इंद्रप्रस्थ गैस, महानगर गैस और गुजरात गैस को अपनी CNG और PNG कीमतों में 10 फ़ीसदी की वृद्धि करनी होगी.

Emkay Research का अब कहना है कि इंद्रप्रस्थ गैस और महानगर गैस जैसी कंपनियों को मार्जिन को अपने स्तर पर बरकरार रखने के लिए कीमत में कम से कम 4.5-4.8 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की ज़रूरत पड़ेगी. ब्रोकरेज फ़र्म का मानना है कि इंद्रप्रस्थ गैस को अपने पूरे CNG सेगमेंट में 6.3 रुपये प्रति किलोग्राम मूल्य वृद्धि की ज़रूरत पड़ेगी, जबकि महानगर गैस को 6.4 रुपये प्रति किलोग्राम मूल्य वृद्धि की ज़रूरत होगी.

Jefferies ने भी सुझाव दिया है कि घरेलू आवंटन में कटौती की घोषणा से पहले मार्जिन को एक स्तर पर बनाए रखने के लिए इंद्रप्रस्थ गैस, महानगर गैस और गुजरात गैस को अपनी CNG और PNG कीमतों में 10 फ़ीसदी की वृद्धि करनी होगी. Systematix का मानना ​​है कि मार्जिन बनाए रखने के लिए कंपनियों को CNG की कीमतों में 6-8 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की ज़रूरत पड़ेगी.

कब होगी CNG कीमत में बढ़ोतरी...?

शहरी गैस कंपनियों के मार्जिन पर निकट भविष्य में दबाव दिखने की आशंका है, क्योंकि इस मूल्यवृद्धि का वक्त बड़ी दिक्कत बनेगा. IIFL सिक्योरिटीज़ और Jefferies को महाराष्ट्र के साथ-साथ दिल्ली में भी विधानसभा चुनाव के चलते CNG सेगमेंट में जल्द मूल्यवृद्धि की उम्मीद नहीं है.

Advertisement

वित्तवर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के सम्मेलन में, जो घरेलू गैस आवंटन में कटौती की पहली घोषणा के ठीक बाद हुआ था, इंद्रप्रस्थ गैस प्रबंधन ने कहा था कि कंपनी मूल्यवृद्धि पर गंभीरता से विचार कर रही है, लेकिन त्योहारी सत्र के चलते फिलहाल ऐसा नहीं किया गया. कंपनी ने अपनी अर्निंग कॉनकॉल में कहा था कि त्योहारी सत्र के बाद वृद्धि की संभावना है.

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire: इजरायल के PM Benjamin Netanyahu का बड़ा बयान, सीजफायर पर रख डाली ये शर्त