प्रयागराज में सीएम योगी ने किया इंडियन बैंक महाकुंभ मेला विशेष ATM डेबिट कार्ड लॉन्च

महाकुंभ मेले के 45 दिनों के दौरान राज्यभर में इंडियन बैंक के ग्राहकों को ऐसे लगभग दो लाख विशेष डेबिट कार्ड वितरित किए जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रयागराज में सीएम योगी ने किया इंडियन बैंक महाकुंभ मेला विशेष ATM डेबिट कार्ड लॉन्च
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ मेला विशेष एटीएम कार्ड लॉन्च किया.
प्रयागराज:

महाकुंभ 2025 की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महिमा को समर्पित एक ऐतिहासिक पहल में उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को इंडियन बैंक के महाकुंभ मेला विशेष एटीएम डेबिट कार्ड का लॉन्च किया. यह कार्यक्रम महाकुंभ नगरी प्रयागराज में आयोजित हुआ. 

कार्यक्रम में इंडियन बैंक के मुख्य महाप्रबंधक, लखनऊ सुधीर कुमार गुप्ता, क्षेत्र महाप्रबंधक, प्रयागराज नवीन कुमार श्रीवास्तव, अंचल प्रबंधकस लखनऊ प्राणेश कुमार, अंचल प्रबंधक, प्रयागराज पीएन उपाध्याय सहित कई वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे.

यह विशेष एटीएम डेबिट कार्ड न केवल राज्य की सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है, बल्कि उत्तर प्रदेश की गौरवशाली पहचान को आर्थिक सशक्तिकरण के साथ जोड़ता है. महाकुंभ मेले के 45 दिनों के दौरान राज्यभर में इंडियन बैंक के ग्राहकों को ऐसे लगभग दो लाख विशेष डेबिट कार्ड वितरित किए जाएंगे.

इस कार्ड पर महाकुंभ का प्रतीकात्मक लोगो और इंडियन बैंक का लोगो है. इसे ग्राहकों को शून्य वार्षिक शुल्क पर प्रदान किया जाएगा. इस अवसर पर सुधीर कुमार गुप्ता ने कहा, “यह पहल उत्तर प्रदेश में डिजिटल लेनदेन को प्रोत्साहित करने और वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए सरकार के दूरदर्शी दृष्टिकोण के अनुरूप है.”

Featured Video Of The Day
Canada की नई Foreign Minister Anita Anand कौन हैं, जिन्हें PM Mark Carney ने दी बड़ी जिम्मेदारी