अप्रैल से महंगी होंगी मारुति और टाटा की गाड़ियां, कंपनी ने बताया- क्यों बढ़ रही कीमत

Car Price Increase: यदि आप हाल-फिलहाल में कोई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो अभी ही ले लें. क्योंकि अप्रैल से कार सहित अन्य गाड़ियों की कीमत बढ़ने वाली है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Car Price Increase: कार सहित अन्य गाड़ियों की कीमत फिर बढ़ने वाली है. ऐसे में यदि कोई व्यक्ति कार लेना चाहता है तो उसके लिए अभी ही कार खरीदना ज्यादा बेहतर होगा. क्योंकि अप्रैल से कार की कीमत में बढ़ोतरी होने वाली है. दरअसल मारुति सुजुकी इंडिया और टाटा मोटर्स ने सोमवार को अप्रैल से वाहनों की कीमतें बढ़ाने की योजना की घोषणा की. ये कंपनियां कच्चे माल की बढ़ती लागत के प्रभाव को आंशिक रूप से कम करने के लिए इस साल दूसरी बार यह कदम उठा रही हैं.

मारुति सुजुकी 4 प्रतिशत तक बढ़ा सकती है कीमत

मारुति सुजुकी ने कहा कि वह अगले महीने से अपने सभी मॉडल की कीमतों में चार प्रतिशत तक बढ़ोतरी करने की योजना बना रही है. वहीं, टाटा मोटर्स ने कहा कि वह अगले महीने से अपने वाणिज्यिक वाहनों के दाम दो प्रतिशत तक बढ़ाएगी.

क्यों बढ़ रही कीमत, कंपनी ने बताया कारण

मारुति सुजुकी इंडिया ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कच्चे माल की बढ़ती लागत और परिचालन व्यय के मद्देनजर कंपनी ने अप्रैल से अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने की योजना बनाई है. कंपनी ने कहा कि कीमत में चार प्रतिशत तक की वृद्धि होने का अनुमान है और यह मॉडल के आधार पर अलग-अलग होगी.

Advertisement

देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी ने कहा कि कंपनी लागत को अनुकूलतम बनाने और अपने ग्राहकों पर पड़ने वाले प्रभाव को कम करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन बढ़ी हुई लागत का कुछ हिस्सा बाजार पर डालना पड़ सकता है.

Advertisement

मारुति सुजुकी वर्तमान में घरेलू बाजार में शुरुआती स्तर की ऑल्टो के-10 से लेकर बहुउद्देश्यीय वाहन इनविक्टो तक विभिन्न मॉडल बेचती है. इनकी कीमत क्रमशः 4.23 लाख रुपये और 29.22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है.

Advertisement

फरवरी में भी बढ़ी थी कीमत

कंपनी ने इस साल जनवरी में एक फरवरी से विभिन्न मॉडल की कीमतों में 32,500 रुपये तक की बढ़ोतरी की घोषणा की थी. होंडा कार्स इंडिया के भी प्रवक्ता ने कहा कि वाहन विनिर्माता अगले महीने से वाहनों की कीमतें बढ़ाने पर विचार कर रही है.

Advertisement

टाटा मोटर्स की गाड़ियों की कीमत दो प्रतिशत तक बढे़गी

टाटा मोटर्स ने कहा कि वह बढ़ती उत्पादन लागत के प्रभाव को आंशिक रूप से संतुलित करने के लिए अप्रैल से अपने वाणिज्यिक वाहनों की कीमतों में दो प्रतिशत तक की वृद्धि करेगी. मुंबई स्थित कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों की कीमतें एक अप्रैल, 2025 से दो प्रतिशत तक बढ़ जाएंगी.

घरेलू वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स ने सोमवार को कहा कि वह कच्चे माल के दाम बढ़ने की वजह से अपने वाणिज्यिक वाहनों की कीमतों में अप्रैल महीने से दो प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी. टाटा मोटर्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों की कीमतें एक अप्रैल, 2025 से दो प्रतिशत तक बढ़ जाएंगी.

टाटा समूह की कंपनी ने कहा कि कीमतों में यह बढ़ोतरी कच्चे माल की लागत में वृद्धि की भरपाई के लिए की गई है और यह अलग-अलग मॉडल और संस्करण के हिसाब से अलग-अलग होगी. करीब 165 अरब डॉलर मूल्यांकन वाले टाटा समूह की कंपनी टाटा मोटर्स का मूल्यांकन 44 अरब डॉलर का है. यह कार, बहुद्देशीय वाहन, ट्रक और बसें बनाती है.

Featured Video Of The Day
Sanjay Gaikwad News: Shiv Sena MLA ने मुक्का मारने के बाद कही ये बड़ी बात | Maharashtra Politics