Business Idea: नौकरी की टेंशन छोड़िए! घर बैठे शुरू करें यह सुपरहिट बिजनेस, हर महीने होगी 50,000 तक की कमाई!

Personalized Gift Business Ideas: आज के समय में पर्सनलाइज्ड गिफ्ट की मांग जिस तरह बढ़ रही है उसे देखते हुए यह बिजनेस आने वाले समय में और भी फायदे का सौदा साबित हो सकता हैं. इस बिजनेस की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे शुरू करने के लिए बहुत ज्यादा पैसों की जरूरत नहीं होती.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Personalized Business Ideas: कस्टमाइज शॉप की डिमांड शहरों के साथ साथ छोटे कस्बों और गांवों में भी तेजी से बढ़ रही है.
नई दिल्ली:

Customized Gift Business In India: आज के समय में खुद का बिजनेस शुरू करना हर किसी का सपना होता है. लेकिन सही आइडिया न मिलने की वजह से कई लोग पीछे रह जाते हैं. नौकरी की तलाश में भटकते युवा और कम कमाई से परेशान लोग अक्सर सोचते हैं कि आखिर ऐसा कौन सा काम किया जाए जिससे कम पैसे में शुरुआत हो और कमाई भी ठीक हो. अगर आप भी इसी सोच में हैं तो यह खबर आपके लिए है. 

आज हम आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया बता रहे हैं जिसे आप छोटे कमरे से शुरू कर सकते हैं और रोजाना 1000 रुपये या उससे ज्यादा की कमाई कर सकते हैं.

तेजी से बढ़ रही है इस बिजनेस की डिमांड

आजकल लोग गिफ्ट देने में कुछ अलग और खास पसंद करते हैं. फोटो वाला मग हो या नाम छपी टी शर्ट या फिर खास डिजाइन वाला मोबाइल कवर पर्सनलाइज्ड चीजों का क्रेज लगातार बढ़ रहा है.बर्थडे, एनिवर्सिरी  या किसी खास मौके पर लोग ऐसा गिफ्ट देना चाहते हैं जो यादगार बने. यही वजह है कि कस्टमाइज शॉप की डिमांड शहरों के साथ साथ छोटे कस्बों और गांवों में भी तेजी से बढ़ रही है.

क्या होता है कस्टमाइज शॉप का काम?

कस्टमाइज शॉप में कस्टमर की पसंद के हिसाब से अलग अलग चीजों पर फोटो नाम या डिजाइन प्रिंट किया जाता है. इसमें मोबाइल कवर, टी शर्ट, कॉफी मग पिलो, फोटो फ्रेम और कई तरह के गिफ्ट आइटम शामिल होते हैं. कस्टमर अपनी पसंद का फोटो या नाम देता है और वही डिजाइन प्रोडक्ट पर प्रिंट कर दी जाती है. यही वजह है कि कस्टमर इस तरह की शॉप पर बार-बार आते हैं.

कितने पैसे में शुरू हो जाएगा बिजनेस?

इस बिजनेस की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे शुरू करने के लिए बहुत ज्यादा पैसों की जरूरत नहीं होती. एक सब्लीमेशन या हीट प्रिंटिंग मशीन करीब 15 हजार रुपये में आ जाती है. इसके अलावा एक लैपटॉप एक प्रिंटर और कुछ कच्चा माल जैसे खाली मोबाइल कवर, टी शर्ट, मग, तकिया कवर और फोटो फ्रेम की जरूरत होगी.

कुल मिलाकर 70 से 80 हजार रुपये में पूरा सेटअप तैयार हो जाता है. इसके बाद आप इसे घर के एक कमरे या छोटी सी दुकान से भी शुरू कर सकते हैं.

Advertisement

कितनी हो सकती है कमाई

अगर काम ठीक से किया जाए तो इस बिजनेस से रोजाना 1000 रुपये या इससे ज्यादा की कमाई मानी जाती है. त्योहारों और शादी के सीजन में कमाई और भी बढ़ जाती है. एक बार ग्राहक को काम पसंद आ जाए तो वह दोबारा भी आता है और दूसरों को भी बताता है. इस तरह धीरे धीरे काम अपने आप बढ़ने लगता है,जिससे आप महीने भर में 50000 तो आसानी से कमा सकते हैं.

युवाओं के लिए क्यों है बेहतर मौका

यह बिजनेस उन युवाओं के लिए अच्छा विकल्प है जो  खुद का कुछ करना चाहते हैं. कस्टमाइज शॉप न सिर्फ बेरोजगारी दूर करने में मदद करती है बल्कि  अपना नाम बनाने का मौका भी देती है. थोड़ी सी मेहनत और नई सोच के साथ यह बिजनेस लंबे समय तक मजबूत कमाई का जरिया बन सकता है.

Advertisement

अगर आप कम पूंजी में खुद का काम शुरू करना चाहते हैं और रोज की आमदनी चाहते हैं तो यह बिजनेस आपके लिए सही हो सकता है. न ज्यादा स्टाफ की जरूरत है और न ही बड़ी दुकान की. आज के समय में पर्सनलाइज्ड गिफ्ट की मांग जिस तरह बढ़ रही है उसे देखते हुए यह बिजनेस आने वाले समय में और भी फायदे का सौदा साबित हो सकता हैं.

Featured Video Of The Day
बांग्लादेशी क्रिकेटरों का बहिष्कार! SRK को लेकर भीड़े धर्मगुरु