बजट 2025: आज महाकुंभ में वायरल IIT बाबा भी बहुत खुश होंगे, जानिए क्यों

IIT बाबा, यानी अभय सिंह महाकुंभ में चर्चा का विषय बने हुए हैं. पहले आईआईटी में पढ़ाई और नौकरी करने के बाद, अब वे धर्म की राह पर हैं और 'आईआईटी बाबा' के नाम से मशहूर हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को लोकसभा में बजट पेश किया. 2025 में मिडिल क्लास पर कृपा छप्परफाड़ बरसी है. कह सकते हैं कि बजट महाकुंभ का अमृत स्नान तो मिडिल क्लास ने ही किया है. (खबर पढ़ें)खासकर सैलरीड क्लास वाले तो गंगा नहा लिए समझिए. 12 लाख सैलरी है तो कोई टैक्स नहीं... गजब. और बाकियों की भी मौज. वैसे वित्त मंत्री के ऐलानों से महाकुंभ में वायरल हुए IIT बाबा भी बहुत खुश होंगे. वजह यह कि बजट से निकलीं राहत की अमृत बूंदें उनके पूर्व संस्थान पर भी गिरी हैं. 

बजट की 'अमृत बूंदें' बाबा की IIT पर भी गिरी हैं.

क्यों खुश होंगे  IIT बाबा? 
बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को घोषणा की कि सरकार पांच भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में अतिरिक्त बुनियादी ढांचा का निर्माण करेगी और बिहार की राजधानी पटना स्थित आईआईटी का विस्तार करेगी. उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 10 वर्षों में 23 आईआईटी में छात्रों की कुल संख्या 65,000 से 1.35 लाख तक 100 प्रतिशत बढ़ी है. 2014 के बाद शुरू किए गए पांच आईआईटी में अतिरिक्त बुनियादी ढांचा तैयार किया जाएगा ताकि 6,500 और छात्रों को शिक्षा मिल सके. आईआईटी पटना में छात्रावास और अन्य बुनियादी ढांचे की क्षमता का भी विस्तार किया जाएगा.''

वित्त मंत्री ने यह भी घोषणा की कि अगले पांच वर्षों में आईआईटी और आईआईएससी में प्रौद्योगिकी अनुसंधान के लिए 10,000 फेलोशिप प्रदान की जाएंगी.  उन्होंने कहा, ‘‘वैश्विक विशेषज्ञता और साझेदारी के साथ कौशल विकास के लिए पांच राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किए जाएंगे और अगले पांच वर्षों में सरकारी स्कूलों में 50,000 अटल टिंकरिंग प्रयोगशालाएं स्थापित की जाएंगी ताकि युवाओं के मन में वैज्ञानिक सोच पैदा की जा सके.''सीतारमण ने कहा कि ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी ग्रामीण क्षेत्रों में सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालयों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को प्रदान की जाएगी. 

Advertisement

Video : Income Tax Budget 2025: Middle Class को बड़ी राहत, 12 Lakh रुपये की सालाना आय पर नहीं लगेगा Tax

Advertisement
Topics mentioned in this article