2025 में BSE पूरा करेगा 150 साल, बरगद के पेड़ से दुनिया के बड़े स्टॉक एक्सचेंज में शामिल होने तक कुछ ऐसा रहा सफर

बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) ने पहली बार 1,000 का आंकड़ा 1990 में छुआ था. इसके बाद 1999 में पहली बार 5,000 और 2007 में 20,000 और 2024 में 80,000 का आंकड़ा पार किया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
BSE ने 1986 में 100 के आधार के साथ भारत का पहला स्टॉक इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) लॉन्च किया गया.
नई दिल्ली:

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) 2025 में अपने 150 साल पूरा करेगा. एशिया के पहले स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना 9 जुलाई, 1875 को दक्षिण मुंबई में टाउन हॉल के पास हुई थी. हालांकि, बीएसई का सफर इससे दो दशक पहले 1855 में तब शुरू हुआ था, जब बरगद के पेड़ के नीचे कॉटन की खरीद-बिक्री करने के लिए ट्रेडर्स मिलते थे.

1875 में हुई एशिया का पहला स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना

इस तरह समय के साथ-साथ ट्रेडर्स की संख्या बढ़ती चली गई और 9 जुलाई, 1875 को नेटिव शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स एसोसिएशन की स्थापना हुई, जो आगे चलकर बीएसई बना. इसकी स्थापना जापान के टोक्यो स्टॉक एक्सचेंज से भी तीन साल पहले हुई थी. इस कारण बीएसई को एशिया का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज भी कहा जाता है.

शुरुआत में महज 1 रुपये में मिलती थी एंट्री

बीएसई के मुख्य संस्थापकों में प्रेमचंद रॉयचंद भी शामिल थे, जिन्हें बंबई का 'कॉटन किंग' कहा जाता था.रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुरुआत में नेटिव शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स एसोसिएशन के सदस्यों की संख्या 318 थी. इसका एंट्री चार्ज एक रुपया था.

1957 में मिली आधिकारिक मान्यता

रिपोर्ट्स के अनुसार, बीएसई के लिए मौजूदा भूमि 1928 में खरीदी गई थी, जबकि बिल्डिंग का निर्माण 1930 में शुरू हुआ था. फिर आजादी के बाद 1957 में सिक्योरिटीज कॉन्ट्रैक्ट (रेगुलेशन) एक्ट (एससीआरए) के जरिए बीएसई को आधिकारिक तौर पर मान्यता दी गई.

मौजूदा बीएसई बिल्डिंग - पीजे टावर्स का निर्माण 1970 में हुआ था. इस बिल्डिंग का नाम बीएसई के पूर्व चेयरमैन फिरोज जमशेदजी जीजीभॉय के नाम पर रखा गया, जिन्होंने 1966 से 1980 तक बीएसई का कामकाज संभाला था.

1986 में शुरू हुआ सेंसेक्स का सफर

बीएसई ने 1986 में 100 के आधार के साथ भारत का पहला स्टॉक इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) लॉन्च किया गया.सेंसेक्स ने पहली बार 1,000 का आंकड़ा 1990 में छुआ था. इसके बाद 1999 में पहली बार 5,000 और 2007 में 20,000 और 2024 में 80,000 का आंकड़ा पार किया था.

Advertisement

आज BSE पर 4,100 से ज्यादा कंपनियां लिस्टेड, मार्केट कैप 419 लाख करोड़

मौजूदा समय में बीएसई दुनिया के बड़े स्टॉक एक्सचेंजों में से एक है, जिस पर 4,100 से ज्यादा कंपनियां लिस्टेड हैं और इसका मार्केट कैप 419 लाख करोड़ रुपये हो गया है.
 

Featured Video Of The Day
Murshidabad Violence: Mamata Banerjee का BJP और संघ पर निशाना | Breaking News | NDTV India