Airtel ने स्टारलिंक की हाई-स्पीड इंटरनेट सर्विसेज के लिए Elon Musk की कंपनी SpaceX के साथ की साझेदारी

इस समझौते के तहत एयरटेल और स्पेसएक्स, स्टारलिंक के डिवाइस एयरटेल के रिटेल स्टोर्स के माध्यम से ग्राहकों को पेश करने और सर्विसेज उपलब्ध कराने की संभावनाएं तलाशेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस एग्रीमेंट के तहत यह जानने की कोशिश की जाएगी कि कैसे स्पेसएक्स भारत में एयरटेल के ग्राउंड नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर और अन्य क्षमताओं का उपयोग करके उनसे लाभ उठा सकता है.
नई दिल्ली:

देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी एयरटेल (Bharti Airtel) ने मंगलवार को कहा कि कंपनी ने अमेरिकी अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) के साथ स्टारलिंक की हाई-स्पीड इंटरनेट सर्विसेज (High-speed internet services)को भारत में लाने के लिए एग्रीमेंट किया है. यह भारत में साइन होने वाला पहला समझौता है, जो देश में स्टारलिंक को बेचने के लिए स्पेसएक्स को अनुमति प्राप्त करने के अधीन है.

इसके तहत एयरटेल और स्पेसएक्स, स्टारलिंक के डिवाइस एयरटेल के रिटेल स्टोर्स के माध्यम से ग्राहकों को पेश करने और सर्विसेज उपलब्ध कराने की संभावनाएं तलाशेंगे.

एयरटेल और स्पेसएक्स के समझौते का मकसद

कंपनी ने कहा कि एयरटेल और स्पेसएक्स यह भी पता लगाएंगे कि स्टारलिंक एयरटेल नेटवर्क का विस्तार कैसे कर सकता है और साथ ही इस एग्रीमेंट के तहत यह जानने की कोशिश की जाएगी कि कैसे स्पेसएक्स भारत में एयरटेल के ग्राउंड नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर और अन्य क्षमताओं का उपयोग करके उनसे लाभ उठा सकता है.

भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक और वाइस चेयरमैन गोपाल गोपाल विट्टल ने कहा, "भारत में एयरटेल ग्राहकों को स्टारलिंक की पेशकश करने के लिए स्पेसएक्स के साथ काम करना एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और यह अगली पीढ़ी की उपग्रह कनेक्टिविटी के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है."

गोपाल विट्टल ने कहा, ‘‘यह सहयोग भारत के सबसे दूरदराज के इलाकों में भी विश्वस्तरीय तेज गति वाला ब्रॉडबैंड लाने की हमारी क्षमता को बढ़ाता है. इससे यह सुनिश्चित होता है कि हर व्यक्ति, व्यवसाय और समुदाय के पास विश्वसनीय इंटरनेट हो. स्टारलिंक, एयरटेल के उत्पादों के समूह को पूरक और उन्नत करेगी, ताकि हमारे भारतीय ग्राहकों के लिए विश्वसनीय और सस्ता ब्रॉडबैंड सुनिश्चित हो सके.''


स्पेसएक्स के अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ), ग्वेने शॉटवेल ने कहा, "हम एयरटेल के साथ काम करने और स्टारलिंक द्वारा भारत के लोगों के लिए लाए जा सकने वाले परिवर्तनकारी प्रभाव को सामने लाने के लिए उत्साहित हैं. हम उन अविश्वसनीय और प्रेरक चीजों से लगातार चकित होते हैं जो लोग, व्यवसाय और संगठन तब करते हैं जब वे स्टारलिंक के माध्यम से जुड़ते हैं."

स्टारलिंक दुनिया में यूजर्स को हाई-स्पीड  इंटरनेट करता है प्रोवाइड

स्टारलिंक पूरी दुनिया में यूजर्स को हाई-स्पीड, लो-लेटेंसी वाला इंटरनेट प्रदान करता है. पृथ्वी की निचली कक्षा का उपयोग करने वाले दुनिया के पहले और सबसे बड़े उपग्रह समूह के रूप में, स्टारलिंक स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन गेमिंग, वीडियो कॉल और अन्य का समर्थन करने में सक्षम ब्रॉडबैंड इंटरनेट प्रदान करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan Train Hijack Real Video: ऐसे हुई पाकिस्तान में ट्रेन हाइजैक? BLA ने जारी किया वीडियो
Topics mentioned in this article