Audi Price Hike: ऑडी की कारें 1 जून से हो जाएंगी महंगी, कंपनी ने कीमतों में 2% वृद्धि का किया ऐलान

Audi Price Hike: ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि हमारी पूरी कोशिश है कि बढ़ती लागत का असर हमारे ग्राहकों पर यथासंभव कम से कम पड़े.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
Audi Cars Price Hike: कंपनी ने कच्चे माल की बढ़ती लागत के चलते ये फैसला लिया है.
नई दिल्ली:

जर्मनी की वाहन विनिर्माता ऑडी ने कच्चे माल की बढ़ती कीमत के प्रभाव को कम करने के लिए जून से भारत में अपने विभिन्न मॉडल की कीमतों में दो प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की. लक्जरी कार निर्माता ऑडी ने एक बयान में कहा कि एक जून 2024 से बढ़ी हुईं कीमतें प्रभावी होंगी.

ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, ‘‘ कच्चे माल की बढ़ती लागत हमें एक जून 2024 से कीमतों में दो प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने के लिए मजबूर कर रही है.''

उन्होंने कहा कि इस कदम का मकसद वाहन विनिर्माता और उसके डीलर भागीदारों की सतत वृद्धि सुनिश्चित करना है.ढिल्लों ने कहा, ‘‘ हमारी पूरी कोशिश है कि बढ़ती लागत का असर हमारे ग्राहकों पर यथासंभव कम से कम पड़े.''

ऑडी इंडिया की खुदरा बिक्री वित्त वर्ष 2023-24 में सालाना आधार 33 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 7,027 इकाई रही थी.
 

Featured Video Of The Day
Jharkhand Results 2024: Ranchi में INDIA Bloc की जीत के बाद JMM Party Workers में जश्न की दौड़ी लहार
Topics mentioned in this article