विझिंजम पोर्ट ने अपने पहले LNG-संचालित पोत का किया स्वागत, करण अदाणी बोले- 100वां कमर्शियल जहाज MSC मिशेला का आना मील का पत्थर

अदाणी पोर्ट्स ने नवंबर में कुल कार्गो का 36 मिलियन मीट्रिक टन संभाला, जो कंटेनर वॉल्यूम में साल-दर-साल 21% की वृद्धि को दर्शाता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विझिंजम पोर्ट भारत का पहला मेगा ट्रांसशिपमेंट कंटेनर टर्मिनल है.
नई दिल्ली:

विझिंजम इंटरनेशनल सीपोर्ट लिमिटेड ने गुरुवार को परिचालन के केवल छह महीने के भीतर अपने पहले LNG-संचालित पोत का स्वागत किया. अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड Adani Ports के CEO करण अदाणी ने कहा- विझिंजम पोर्ट पर 6 महीने से भी कम वक्त में 100वां कमर्शियल जहाज MSC मिशेला का आना ग्लोबल ट्रांसशिपमेंट हब के रूप में भारत के तेजी से उभरने की दिशा में एक और मील का पत्थर है.

अदाणी पोर्ट्स  के एमडी ने आगे अपने एक्स प्रोफाइल पर लिखा कि ऑटोमेटेड कंटेनर हैंडलिंग के साथ, केरल में ये नया पोर्ट, बंदरगाहों और लॉजिस्टिक्स में अत्याधुनिक तकनीक का लाभ उठाने की दिशा में हमारे अभियान का अग्रदूत है.

अदाणी पोर्ट्स ने नवंबर में कुल कार्गो का 36 मिलियन मीट्रिक टन संभाला, जो कंटेनर वॉल्यूम में साल-दर-साल 21% की वृद्धि को दर्शाता है.  नवंबर को समाप्त होने वाली वर्ष-दर-वर्ष अवधि के लिए, बंदरगाह ऑपरेटर ने 293.7 एमएमटी कार्गो का प्रबंधन किया, जो सालाना 7% की वृद्धि दर्शाता है.
 

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: किस बीमारी से हुआ मनमोहन सिंह का निधन, AIIMS ने क्या बताया?
Topics mentioned in this article