Adani Group के शेयरों में तूफानी तेजी, अदाणी एंटरप्राइजेज 4% से ज्यादा उछला

Adani Group Stocks: अदाणी ग्रुप के शेयरों ने आज धमाकेदार शुरुआत की. शुरुआती ट्रेडिंग में ही सभी शेयर तेजी के साथ ट्रेड कर रहे थे, जिससे निवेशकों में जबरदस्त जोश नजर आया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Adani Group Shares: आज फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज से लेकर एनर्जी, पोर्ट्स सभी शेयर बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं.
नई दिल्ली:

अदाणी ग्रुप के शेयरों में आज मार्केट ओपन होते ही गजब की तेजी देखने को मिली. सभी  लिस्टेड शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहे थे और निवेशकों का उत्साह देखते ही बन रहा था. शुरुआती कारोबार में सबसे ज्यादा तेजी फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) में रही, जो कि सुबह 9 बजकर 45 मिनट के करीब  92.10 रुपये यानी 4.12% की छलांग लगाकर 2,329.00 रुपये पर पहुंच गया.

अदाणी ग्रीन एनर्जी और अदाणी पोर्ट्स भी तेजी में

सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर, अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy Share Price) 3.72% बढ़कर 892.75 रुपये पर पहुँच गया. अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) भी 2.93% की तेजी के साथ 1,165.00 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.

अदाणी टोटल गैस के शेयरों (Adani Total Gas Share Price) ने भी अच्छा परफॉर्म किया और ₹16.55 (2.86%) बढ़कर ₹595.95 पर पहुँच गया. अदाणी पावर का शेयर (Adani power Share Price) भी 2.30% की मजबूती के साथ ₹520.15 पर दिखा.

वहीं, बाकी शेयरों की बात करें तो  अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने भी मार्केट का मूड पॉजिटिव बनाए रखा और ₹9.60 (1.15%) की तेजी के साथ ₹847.00 पर पहुंच गया. अदाणी ग्रुप की मीडिया कंपनी NDTV ने भी ₹2.56 (2.24%) की मजबूती के साथ ₹116.94 का स्तर छू लिया. हालांकि ACC का प्रदर्शन बाकी शेयरों की तुलना में थोड़ा धीमा रहा, फिर भी ₹1,999.65 पर मामूली बढ़त के साथ यह ट्रेड करता नजर आया.

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: कहां मिलती है दहशतगर्दों को ट्रेनिंग? | Lashkar E-Taiba
Topics mentioned in this article